बाड़मेर (Barmer) जिला विद्युत समिति की बैठक सोमवार को सांसद उम्मेदाराम चौधरी की अध्यक्षता एवं समिति सचिव जिला कलेक्टर टीना डाबी के सानिध्य में जिला सभागार परिसर में आयोजित की गई। बैठक में जोधपुर डिस्काॅम, बाड़मेर अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार मीना ने बताया कि गत बैठक में उठाए गए बिन्दुओं की पालना रिपोर्ट से अवगत कराया। इसके बाद केन्द्र पोषित आरडीएसएस योजना के अन्तर्गत कराए जा रहे 33/11 केवी के पांच जीएसएस, ओवरलोड फीडरों को कम करने के लिए 33 केवी के 6, 11 केवी के 180 फीडरों का बाईफ्रिकेशन कार्य कराया गया। इसके अतिरिक्त शहर व गांव जहां वाॅल्टेज व लोड अधिक होने की समस्या थी वहां 158 ट्रांसफाॅर्मर विभिन्न क्षमता के लगाए गए। कुसुम ए के तहत 21 व कुसुम सी के तहत 14 सौलर प्लांट स्थापित किए गए। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 795 सौलर रूफटाॅप, 67933 स्मार्ट मीटर स्थापित किए गए। घरेलू कनेक्शन की प्रभावी माॅनिटरिंग करेःसांसद उम्मेदाराम चौधरी ने कहा कि कई आवेदक रसीदे लेकर घुम रहे हैं जिनका विद्युत कनेक्शन नहीं हुआ हैं, उन कनेक्शनों को नई योजना में शामिल कर प्रभावी माॅनिटरिंग करते हुए कनेक्शन जारी कराएं। जिनके आवेदन जमा हैं उनका सर्वे शत-प्रतिशत करते हुए कनेक्शन जारी किए जाए, कोई भी वंचित नहीं रहे। इसके लिए फर्म द्वारा किए जा रहे कार्यो का सहायक अभियंता, अधिशाषी अभियंता जानकारी रखने के साथ-साथ प्रगति की समीक्षा भी करे।कुसुम प्लांट वालो को एक मौका मिलेःसांसद उम्मेदाराम चौधरी ने कहा कि कुसुम ए के तहत जो किसान या डवलपर प्लांट लगाना चाहता हैं उसकी पीपीए व लाॅनिंग की समयावधि को दिसंबर से बढ़ाने का मौका दिया जाए। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि उक्त कार्य निगम स्तर पर किया जा रहा हैं। आगामी विद्युत लोड के अनुरूप प्रस्ताव बनाएंःसांसद उम्मेदाराम चौधरी ने जीएसएस कार्यो की समीक्षा करते हुए किसानों को निर्धारित छः घंटे विद्युत आपूर्ति प्रदान करने एवं नए कनेक्शनों से आने वाले विद्युत भार के अनुरूप जीएसएस के नए प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृत कराने के निर्देश दिए। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि 12 नए जीएसएस का निर्माण किया गया एवं 7 का कार्य प्रगति पर हैं एवं विद्युत भार के मद्देनजर 8 नए जीएसएस बनाने के प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति हेतु भिजवाए हुए हैं। सांसद उम्मेदाराम चौधरी ने कहा कि लंबित कृषि कनेक्शनों को शीघ्रता से जारी किए जाए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि कुमार, उपखण्ड अधिकारी यथार्थ शेखर, यूआईटी सचिव श्रवणसिंह राजावत, अधीक्षण अभियंता प्रसारण निगम उदयसिंह, विभागीय अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
