बाड़मेर (Barmer) देश का सीमांत नहीं पहला जिला है। देश की सीमा पर होने के कारण हमारी जिम्मेदारी सबसे ज्यादा है। ऐसे में भारत को पुनः विश्व गुरु बनाने में सभी देशवासी अपनी भागीदारी निभाएं। यह बात पोकरण विधायक एवं महंत प्रतापपुरी महाराज ने शुक्रवार को हाई स्कूल के फुटबॉल ग्राउंड में 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी बॉस्केटबॉल खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही।उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में अर्जुन के साथ-साथ द्रोणाचार्य की भी परीक्षा होगी। कौनसी टीम किस रणनीति से मैदान में उतरेगी और जीतेगी यह खिलाड़ियों के साथ ही उनके कोच के रण कौशल से पता चलेगा। उन्होंने खिलाड़ियों से अर्जुन बनकर लक्ष्य साधने की बात कही। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सारी नदियां सागर में समा जाती है, ठीक उसी विविधताओं भरे हमारे देश के लोग राष्ट्रीय कार्यक्रम में एक हो जाते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि इस बार आपके हाथ में राज्यों का ध्वज है, इतनी मेहनत करो कि अगली बार आपके हाथों में देश का ध्वज हो। इससे पहले प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक देवाराम चौधरी ने कहा कि खेल ना केवल शारीरिक विकास के लिए जरूरी है बल्कि मानसिक, टीम भावना, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्रीय भावना को बढ़ाता है। उन्होंने सभी के सहयोग की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाड़मेर विधायक डॉ. प्रियंका चौधरी ने कहा कि कोई भी खेल अनुशासन के बिना नहीं खेला जा सकता। ऐसे में अनुशासित खिलाड़ी ही अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पूरे देश से खेल प्रतिभाओं का यहां आना ना सिर्फ हमारे लिए खुशी की बात है, बल्कि इन खिलाड़ियों को सम्पूर्ण सुविधाएं प्रदान करना और उन्हें खेल के समान अवसर देना भी हमारा दायित्व है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने वाले ये खिलाड़ी खूब मेहनत कर यहां पहुंचे हैं। मैं उम्मीद करती हूं कि वे इससे भी आगे जाएं और देश का नाम रोशन करें। भाजपा जिलाध्यक्ष अनंतराम विश्नोई ने कहा कि हमें अच्छे खिलाड़ियों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। मेहनत, लगन और उत्साह आप लोगों को यहां तक लाया है और यही लगन आपको और आगे ले जाएगी। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के संतोश कुमार सिंह ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। अंत में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक कृष्णसिंह राणीगांव ने सभी का आभार प्रकट किया। मंच संचालन भंवरलाल गौड़ व नेहा चौधरी ने किया। कार्यक्रम में रावत त्रिभुवनसिंह, आरएसएस के विभाग संघचालक मनोहरलाल बंसल, उद्योगपति गणपत चौधरी, साउथ-वेस्ट माइनिंग लि. के महाप्रबंधक दिलीप कुमार सिंह, युवा उद्योगपति दुष्यंत सिंह राठौड़, समाजसेवी राघव मेहता, आरएसएस के अशोक दवे, सक्सेस पॉइंट के तनसिंह, भाजपा महामंत्री महावीरसिंह चूली व शिक्षा विभाग के खेलकूद अनुभाग के हेमाराम जाट, तेजदान चारण, चूली सरपंच उम्मेदाराम गढ़वीर, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रेखा यादव, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी दीपाराम चौधरी, संदर्भ व्यक्ति श्रवण पारीक, दिनेश कुमार दवे बतौर अतिथि मौजूद रहे।सांस्कृतिक कार्यक्रम ने बांधा समां:समारोह के दौरान राबाउमावि माल गोदाम रोड की बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। बालिकाओं ने काल्यो कूद पड्यो मेळा में व घूमर की प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। इन उम्दा प्रस्तुतियों के दौरान टीमों की खिलाड़ी भी झूमती हुई नजर आई।परेड में दिखी कदमताल, एनवीएस रहा प्रथम:समारोह के दौरान टीमों की ओर से परेड का आयोजन किया गया। अतिथियों ने मार्च पास्ट की सलामी लेकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। परेड में नवोदय विद्यालय समिति टीम प्रथम व राजस्थान की टीम द्वितीय स्थान पर रही। अतिथियों द्वारा इन दोनों टीमों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।महंत ने की उद्घोषणा, किया ध्वजारोहण:समारोह के दौरान मुख्य अतिथि महंत प्रतापपुरी महाराज द्वारा प्रतियोगिता के विधिवत शुभारंभ की घोषणा करते हुए खिलाड़ियों को शपथ दिलवाई गई। साथ ही अतिथियों ने प्रतियोगिता के ध्वज का आरोहण किया। इस दौरान अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता की स्मारिका का भी विमोचन किया गया।राजस्थान ने ओडिसा को दी करारी शिकस्त:उद्घाटन समारोह के साथ ही इस 5 दिवसीय राष्ट्रीय बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता का शुक्रवार को शुभारंभ हो गया। पहले दिन कई रोमांचक मुकाबले खेले गए। छात्र वर्ग में पहला मुकाबला राजस्थान और ओडिसा के बीच खेला गया, जिसे राजस्थान ने 103-43 के अंतर से जीता। दूसरे मैच में पंजाब ने उत्तर प्रदेश को 67-49 के अंतर से हराया। तीसरे मैच में पश्चिम बंगाल ने मेघालय को 49-27 के अंतर से हराया। चौथे मैच में महाराष्ट्र ने तमिलनाडू को रोमांचक मुकाबले में 48-44 के अंतर से शिकस्त दी। छात्रा वर्ग के मैच में तेलंगाना ने हिमाचल प्रदेश को 35-27 के अंतर से हराया। वहीं उत्तर प्रदेश की छात्राओं ने गुजरात पर 49-48 अंक के अंतर से रोमांचक जीत दर्ज की। आंध्रप्रदेश ने जम्मू-कश्मीर को 43-34 अंक से हराया। वहीं छत्तीसगढ़ ने सीआईएसएफ को 49-45 एवं तमिलनाडु ने आईबीएसओ को 83-26 के अंतर से हराया।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
