
बाड़मेर (Barmer) मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा की पहल पर प्रदेशभर में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है। इसी कड़ी में चिकित्सा मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के निर्देशों पर प्रदेशभर में 5 नवम्बर से 7 नवम्बर तक चिकित्सा संस्थानों का सघन निरीक्षण किया जाएगा। सघन निरीक्षण के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि हर चिकित्सा संस्थान में इण्डियन पब्लिक हैल्थ स्टेण्डर्ड पूरे हों, जिन संस्थानों में यह स्टेण्डर्ड पूरे नहीं होंगे, वहां मिशन मोड में इन स्टेण्डर्ड को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़ ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि 5 से 7 नवम्बर तक सभी संयुक्त निदेशक जोन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, ब्लाक मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी अपने-अपने क्षेत्राधिकार में आने वाले सभी चिकित्सा संस्थानों का सघन निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। रिपोर्ट के आधार पर मानक पूरे नहीं करने वाले चिकित्सा संस्थानों में आवश्यक सुधार के लिए कदम उठाए जाएंगे। सीएम्एचओ डॉ विष्णुराम बिश्नोई ने बताया कि राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों का निरीक्षण किया गया, एवं रिपोर्ट ओडीके एप्प के माध्यम से राज्य स्तर को प्रेषित की गई । इस दौरान विभाग के अधिकारियों ने अस्पतालों में साफ-सफाई, दवा वितरण व्यवस्था, टीकाकरण कार्यक्रम, प्रसूति सेवाओं, ओपीडी संचालन तथा रिकॉर्ड संधारण की स्थिति की जांच की।निरीक्षण के दौरान संबंधित चिकित्साकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने मरीजों को दी जा रही सुविधाओं का अवलोकन किया और आमजन से फीडबैक भी प्राप्त किया। सीएम्एचओ डॉ. बिश्नोई ने बताया कि निरीक्षण का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि लापरवाही पाए जाने पर संबंधितों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। *एम्बुलेंस सेवाओं का होगा नियमित निरीक्षण, कमियां पाई जाने पर लगाई जाएगी पैनल्टी* मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकरी डॉ विष्णुराम बिश्नोई ने बताया कि प्रमुख शासन सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़ के निर्देशानुसार जिले में संचालित एम्बुलेंस सेवाओं का भी सघन निरीक्षण किया जायेगा, जहां भी एम्बुलेंस संचालन में कमियां पाई जा रही हैं, वहां नियमानुसार पैनल्टी लगाने के साथ ही आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इस हेतु सभी बीसीएम्ओ एवं चिकित्सा अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में एम्बुलेंस सेवाओं का नियमित रूप से निरीक्षण करेंगे। यह सुनिश्चित हो कि एम्बुलेंस संचालन योग्य हों, उनमें सभी जीवन रक्षक उपकरण उपलब्ध हों और क्रियाशील स्थिति में हों।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
