बाड़मेर (Barmer) स्वामी स्वामी विवेकानंद की जयंती ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के उपलक्ष्य में सोमवार को बाड़मेर जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यापक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रमुख शासन सचिव के निर्देशों की पालना में ‘राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय से लेकर ब्लॉक स्तर तक युवाओं को स्वास्थ्य और सामाजिक सरोकारों के प्रति जागरूक किया गया।*एमबीसी स्कूल में गूंजे विवेकानंद के विचार:-*जिला मुख्यालय स्थित एमबीसी राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय, गांधी चौक में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डिप्टी सीएमएचओ डॉ. महिपाल सिंह सोढा ने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं और उनका शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ होना अनिवार्य है। जिला कार्यक्रम समन्वयक राकेश भाटी ने किशोरों को आरकेएसके कार्यक्रम की उपयोगिता बताते हुए विभाग द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विष्णुराम विश्नोई के निर्देशन में आयोजित इन कार्यक्रमों में विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद किया। इस दौरान किशोरों को बेहतर पोषण, मानसिक स्वास्थ्य व तनाव प्रबंधन, नशा मुक्ति (तंबाकू निषेध), तथा लैंगिक समानता व सम्मानजनक व्यवहार के बारे में विस्तार से समझाया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य किशोरों में किशोरावस्था के दौरान होने वाले परिवर्तनों के प्रति समझ विकसित करना रहा।*5000 से अधिक किशोरों की हुई स्क्रीनिंग:*जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बांकाराम ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने आज जिले भर में एक साथ सक्रियता दिखाते हुए लगभग 5000 से अधिक किशोर-किशोरियों को जागरूक किया। इस दौरान शिविर लगाकर बच्चों की एनीमिया (खून की कमी) की जांच की गई। एनीमिया ग्रस्त बच्चों को मौके पर ही आवश्यक परामर्श, दवाइयां और पोषण संबंधी सलाह दी गई।*प्रतियोगिताओं से दिया संदेश:*युवा दिवस के अवसर पर जिले की विभिन्न स्कूलों में निबंध और भाषण प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ। जिला कार्यक्रम समन्वयक राकेश भाटी ने बताया कि विद्यार्थियों ने ‘स्वस्थ युवा-स्वस्थ भारत’ और ‘नशा मुक्त समाज’ जैसे विषयों पर अपने प्रभावशाली विचार रखे। विजेताओं को विभाग की ओर से प्रोत्साहित भी किया गया।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
