बाड़मेर (Barmer) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने आमजन से अपील की है कि डेंगू को लेकर घबराने की जरूरत नहीं और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। विभाग पूरी तरह से अलर्ट है और लगातार एंटी लार्वल गतिविधियां की जा रही है। घर घर सर्वे के साथ ही आमजन को जागरूक करने के हर कदम उठाए जा रहे हैं। आमजन को जागरूक होना बेहद जरूरी है और घरों में जल जमाव न होने दें। सीएमएचओ डॉ. विष्णुराम विश्नोई ने बताया कि जिले में डेंगू को लेकर विभाग पूरी तरह से अलर्ट है और बाड़मेर शहर में शनिवार से 63 टीमें आवश्यक गतिविधियां कर रही हैं। आमजन को चाहिए कि वे घबराने की बजाए बुखार आने पर तत्काल नजदीकी चिकित्सक से जांच करवाएं। घर पर अपने स्तर पर या झोलाछाप से दवा न लें। सीएमएचओ के निर्देशन में स्वास्थ्य भवन में राजकीय जीएनएम तथा सावी एवं केम्ब्रिज के नर्सिंग स्टूडेंट तथा आशाओ को स्वास्थ्य भवन में डीपीसी राकेश भाटी एवं यूपीएम मूलशंकर दवे द्वारा प्रशिक्षण दिया गया, प्रशिक्षण उपरांत डिप्टी सीएमएचओ डॉ महिपाल सिंह सोढ़ा, डीपीसी राकेश भाटी, मलेरिया निरीक्षक कुंदनमल सोनी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर टिम को रवाना किया। विभाग ने फिर से अपील की है कि आमजन घर में पनप रहे लार्वा को नष्ट करें ताकि डेंगू एवं अन्य मौसमी बीमारियों से बचा जा सके। अपने घरों में साफ सफाई का ध्यान अवश्य रखें और पानी का जमाव बिल्कुल न होने दें। सभी टीम द्वारा घरों में पानी के स्रोतों में टेमिफोस एवं अन्य स्थलों पर एमएलओ डाला। जहां डेंगू मरीज सामने आ रहे हैं वहां विभाग की ओर से आस पास के 50 से अधिक घरों में सर्वे कर एंटी लार्वल गतिविधियां की जा रही है।डिप्टी सीएमएचओ डॉ. सोढ़ा ने बताया कि स्वच्छता में आमजन की भूमिका अहम है, जब तक घर घर में स्वच्छता पैदा नहीं होगी तब तक सामूहिक रूप से डेंगू से लड़ना मुश्किल होगा। इसलिए सभी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए जागरूक बनें और दूसरों को भी जागरूक करें।आमजन जागरूक बनें।
रिपोर्ट- ठाकराराम मेघवाल
