
Barmer। पीपाजी क्षत्रिय समाज पांच पट्टी बाड़मेर, विरात्रा, कोटड़ा, धाट एवं बाड़मेर आगोर के संयुक्त तत्वावधान में परम पूज्य संत शिरोमणि पीपाजी महाराज की 702वीं जयंती चैत्र सुदी पूर्णिमा के शुभ अवसर पर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजन को भव्य रूप देने के लिए समाज के अध्यक्ष नेमीचंद पंवार के नेतृत्व में समाज के कार्यकर्ताओं ने कई दिनों पूर्व से तैयारियां शुरू कर दी थीं। सोमवार (24 मार्च 2025)को पोस्टर विमोचन के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रमों की श्रृंखला में गुरूवार (10 अप्रैल 2025)को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 38 यूनिट रक्त एकत्र कर समाजसेवा की मिसाल पेश की गई। अगले दिन युवा वर्ग को जोड़ते हुए क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, वहीं शाम को सरदारपुरा स्थित मंदिर प्रांगण में भक्ति संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के प्रसिद्ध कलाकारों ने अपनी सुरमयी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
जयंती कार्यक्रम में समाज के भामाशाहों का भी विशेष योगदान रहा। दानदाताओं की बोलियां लगाई गईं और सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर आयोजन को सफल बनाया। जयंती के मुख्य दिन सुबह 9 बजे भव्य शोभायात्रा का आयोजन हुआ, जो पाचबत्ती चौराहा, विवेकानंद चौराहा, अहिंसा चौराहा, स्टेशन रोड, गांधी चौक, तनसिंह चौराहा होते हुए पुनः मंदिर प्रांगण में पहुंची। शोभायात्रा में आकर्षक झांकियां सजाई गईं और शहरवासियों ने पुष्पवर्षा से स्वागत किया। यात्रा के समापन पर सभी भक्तों ने महाप्रसादी का लाभ लिया।
कार्यक्रम के अंतर्गत समाज में जागरूकता और संगठन को सशक्त करने के उद्देश्य से नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। मीडिया मंत्री जसराज दईया ने बताया कि समाज को शिक्षित करने, कुरीतियों को मिटाने, युवाओं को नशामुक्त करने और खेल भावना को प्रोत्साहित करने जैसे उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए नई टीम का गठन किया गया। पूर्व अध्यक्ष नेमीचंद पंवार को उनके सफल कार्यकाल को देखते हुए पुनः अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं बंशीधर पंवार और पूर्व आरएएस अधिकारी छगनलाल गोयल को सरक्षक, जय प्रकाश पंवार को उपाध्यक्ष, पारसमल गोयल को कोषाध्यक्ष, मुकेश पंवार को सचिव, जुंजाराम को सहसचिव नियुक्त किया गया। सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों का साफा व पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में समाज के सैकड़ों वरिष्ठजन एवं युवा साथी बड़ी संख्या में मौजूद रहे और एकजुटता व सेवा भावना की मिसाल प्रस्तुत की।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल