
बाड़मेर (Barmer) जिला कलक्टर ने दिलाई सुशासन की शपथ*बाड़मेर, जिला कलक्टर टीना डाबी की अध्यक्षता में गुरुवार को धोरीमन्ना पंचायत समिति में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सुशासन दिवस मनाया गया l इस दौरान वाजपेयी के आदर्शों को आत्मसात करने के संकल्प के साथ सुशासन की शपथ दिलाई गई lइस अवसर पर जिला कलक्टर टीना डाबी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन सुशासन, पारदर्शिता और जनकल्याण का प्रतीक रहा है। उनके विचारों को अपनाकर प्रशासन को और मजबूत बनाना हमारा लक्ष्य है। इस कार्यक्रम में जन प्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों ने वाजपेयी के योगदान पर चर्चा करने के साथ उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण एवं श्रद्धांजलि अर्पित की l इस दौरान जिला कलक्टर टीना डाबी एवं जन प्रतिनिधियों तथा विभागीय अधिकारियों तथा कार्मिकों ने पंचायत समिति के वीसी रूम के माध्यम से वर्चुअली राज्य स्तरीय समारोह में भाग लिया l कार्यक्रम में विभिन्न जन प्रतिनिधिगण,उपखंड अधिकारी भंवरलाल,तहसीलदार,ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे l
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
