बाड़मेर (Barmer) जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक सोमवार को पंचायत समिति बालोतरा के सभागार में जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करने के साथ बिजली, सड़क, पानी, चिकित्सा से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस दौरान सांसद उम्मेदाराम बेनिवाल, सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल, चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल, जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक रमेश, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि कुमार, उप वन संरक्षक सविता दहिया, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीराराम कलबी समेत विभिन्न जन प्रतिनिधिगण एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने कहा कि संबंधित विभागीय अधिकारी सदन में रखे जाने वाले आमजन से जुड़े मुद्दों एवं संवेदनशीलता के साथ निस्तारित करें। उन्होंने कहा कि बैठक में दिए जाने वाले निर्देशों एवं सुझावों को प्रभावी रूप से धरातल पर लागू किया जाए। उन्होने जिला स्तरीय अधिकारियों की जिला परिषद की बैठक में उपस्थिति सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। सांसद उम्मेदाराम बेनिवाल ने कहा कि जन प्रतिनिधियों की ओर से उठाई जाने वाली समस्याओं का यथाशीघ्र समाधान करवाया जाए। उन्होंने ग्रामीण इलाकों में सड़क निर्माण के साथ जन हित से जुड़े विभिन्न मुददों पर अपनी बात रखी। उन्होने कहा बैठक में हर बार एक ही प्रकार की शिकायते आना गंभीरता का विषय है।सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल ने कहा कि विभागीय अधिकारी जन समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ समाधान करें। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी बैठकों में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करवाने के साथ सदन में उठाए जाने वाले मुद्दों पर की गई कार्यवाही से भी अवगत करवाएं। चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल ने कहा कि प्रत्येक जनप्रतिनिधि का दायितव है कि वे राज्य सरकार के प्रत्येक विकास कार्य की प्रभावी मॉनिटरिंग करें। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने कहा कि सदन में जन प्रतिनिधियों की ओर से उठाई जाने वाली समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए इसका प्राथमिकता से समाधान करवाएं। जनप्रतिनिधि जन सामान्य से जुड़े मुदों को प्रमुखता से उठाये। उन्होंने जिला परिषद सदस्यों की ओर से आदान अनुदान राशि के भुगतान पर बताया कि पिछले वर्ष 140 करोड़ की राशि का भुगतान किया जा चुका है। जो प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अतिरिक्त है। बैमोसम बरसात से हुए खराबे से 250 गांवो की 71 करोड़ की राशि का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जा चुका है। जो 15 दिसंबर तक काश्तकारों के खातों में अंतरित होना प्रस्तावित है। उन्होने कहा कि कल्याणपुर क्षेत्र में डोली, अराबा में प्रदूषित पानी की निकासी को राज्य सरकार एव जिला प्रसाशन स्तर पर कार्यवाही की जा रही है। सदन में सामजिक सुरक्षा योजना में अंतरित राशि के गबन के अंदेशा की जांच का आश्वासन दिया। उन्होने पिछले कुछ समय में जिले में सडक दुघर्टनाओं पर सभी जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने क्षेत्र विशेष में सड़क सुरक्षा को लेकर आमजन को जागरूक करें, आमजन की सुरक्षा हमारी प्रथम प्राथमिकता होनी चाहिये।इससे पूर्व बैठक की शुरूआत में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीराराम कलबी ने विगत बैठक की कार्यवाही का पठन करते हुए संबंधित विभागों की ओर से की गई कार्यवाही से अवगत कराया। इस दौरान जिला परिषद सदस्यों ने विभागीय अधिकारियों से अपने क्षेत्र की समस्या से अवगत करवाते हुए समस्या समाधान करवाते हुए सदन की कार्यवाही को आगे बढ़ाया।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
