
बाड़मेर (Barmer) संविधान निर्माता भारत रत्न डाँ. भीमराव अम्बेडकर के 70 वे महापरिनिर्वाण दिवस पर न्यायालय परिसर बाड़मेर मे अधिवक्ता कक्ष के डाँ. भीमराव अम्बेडकर संविधान चेम्बर कार्यालय प्रवेश अनावरण कार्यक्रम में लोकप्रिय विधायक आदूराम मेघवाल ने कहा की अधिवक्ता अपने कर्त्तव्य का पालन करे तथा हर व्यक्ति को न्याय तथा उनके अधिकार दिलाने के लिए न्यायालय मे पैरवी करे।विधायक मेघवाल ने कहा की आज हम महापरिनिर्माण दिवस पर बाबा साहब के सपनो का भारत बनाने के लिए संविधान की सपथ लेकर संकल्प करें और सभी के अधिकारों की रक्षा करे दौरान विधायक मेघवाल ने चेम्बर कक्ष की पट्टीका का अनावरण कर फीता काटा। अधिवक्ता कक्ष अनावरण कार्यक्रम आयोजन मे अम्बेडकर कार्यक्रम आयोजन समिति संरक्षक भोजाराम बौद्ध जटिया समाज अध्यक्ष सुरेश जाटव एडवोकेट नवलकिशोर लीलावत एडवोकेट वगताराम कोडेचा एडवोकेट पदमाराराम जयपाल एडवोकेट हनीफ व कैलाश मेघवाल सहित कई अधिवक्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
