
बाड़मेर (Barmer) पचपदरा पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय पचपदरा की नवोदय एलुमनी संस्था द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एलुमनी कार्यक्रम का भव्य आयोजन उत्साह एवं धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पूर्व छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर में पहुंचकर सहभागिता निभाई। इस अवसर पर पूर्व विद्यार्थियों ने आपसी विचारों का आदान-प्रदान करते हुए विद्यालय से जुड़ी स्मृतियों और अनुभवों को साझा किया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुतियां दी गईं, जिन्हें उपस्थितजनों ने सराहा। पूर्व अध्यक्ष डॉ. मुकेश पंवार ने अपने कार्यकाल का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंतर्गत 1993 से 2000 बैच की सिल्वर जुबली भी हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस दौरान वरिष्ठ छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया तथा उनके योगदान को स्मरण किया गया। एलुमनी कार्यक्रम के अवसर पर दो वर्ष पश्चात नवोदय एलुमनी की नई कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न हुए। चुनाव में डॉ. बाबूलाल चौधरी को अध्यक्ष तथा श्रीमती संतोष सहारण को महासचिव पद पर सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया। इसके साथ ही नव-नियुक्त कार्यकारिणी मेंश्री दिलीप गहलोत को कोषाध्यक्ष,श्रीमती प्रमिला डऊकिया को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्री सुरेश पटेल को कनिष्ठ उपाध्यक्ष, श्री उपेन्द्र पूनड़ को वरिष्ठ संयुक्त सचिव, श्री भोमाराम को कनिष्ठ संयुक्त सचिव,श्री रमेश माली को विधि सलाहकार तथा श्री दिनेश पटेल को ऑडिटर नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. हरनाथ चारण, पूर्व प्राचार्य डी के फ़गेड़िया सहित बड़ी संख्या में नवोदय विद्यालय के शिक्षकों की भी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के समापन पर एलुमनी संस्था के पदाधिकारियों ने कहा कि एलुमनी के माध्यम से पूर्व विद्यार्थियों को संगठित कर विद्यालय तथा वर्तमान विद्यार्थियों के हित में विभिन्न रचनात्मक एवं सहयोगात्मक गतिविधियां संचालित की जाएंगी।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
