बाड़मेर (Barmer) मुख्य सचिव की ओर से वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग में दिए गए निर्देशों की पालना में शनिवार को जोधपुर संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह ने बाड़मेर जिले की राजकीय प्राथमिक विद्यालय, महाबार का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान निरीक्षण उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर पाया गया कि विद्यालय में दो महिला अध्यापिकाएं कार्यरत हैl इनमें से अध्यापिका लेवल-1 श्रीमती खुशबू अनुपस्थित पाई गई। विद्यालय में कुल 68 विद्यार्थियों का नामांकन पाया गया, जिनमें से 30 बच्चे उपस्थित पाए गए। आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह ने बालिकाओं से विद्यालय में पढ़ाई संबंधी चर्चा की करने के साथ अन्य जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थी एक साथ बैठे पाए गए। विद्यालय में विद्युत कनेक्शन नहीं होने के साथ पीने के पानी की टंकी में पानी का अभाव पाया गया l विद्यालय परिसर में शौचालय बना हुआ पाया गया , परन्तु विद्युत कनेक्शन नहीं होने से पानी की अनुपलब्धता होने के कारण शौचालय को उपयोग में नहीं लिया जाना बताया गया। इस पर संभागीय आयुक्त ने बाड़मेर तहसीलदार से दूरभाष पर वार्ता कर निर्देश दिए गए कि सोमवार तक डिस्कॉम से समन्वय कर विद्यालय में विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करवाया जाए। लंबे समय से विद्यालय में विद्युत कनेक्शन नहीं होने के कारण बालिकाओं को पेयजल एवं शौचालय संबंधी हो रही असुविधा के लिए संभागीय आयुक्त ने संबंधित सीबीईओ तथा शिक्षिका से स्पष्टीकरण लिए जाने के निर्देश दिए। मिड डे मील के तहत विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाया जाने वाले भोजन की रसोई का निरीक्षण किया गया l निरीक्षण के दौरान भोजन की गुणवत्ता एवं रसोई की साफ – सफाई संतोषप्रद पाई गई। संभागीय आयुक्त ने विद्यालय स्टाफ को कार्य स्थल पर समय से उपस्थित होने एवं बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश प्रदान किए।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
