
बाड़मेर (Barmer) वर्तमान राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आमजन तक विकसित राजस्थान का संदेश पहुंचाने के लिए रविवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर रन फॉर विकसित राजस्थान 2025 का आयोजन किया गया। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर मल्लीनाथ सर्किल से जिला कलक्टर टीना डाबी,पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा,समाजसेवी दिलीप पालीवाल,दीपक कड़वासरा ने हरी झंडी दिखाकर किया l इस आयोजन का उद्देश्य आमजन को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के साथ-साथ विकसित राजस्थान के संकल्प से जोड़ना था। इस दौरान जन प्रतिनिधियों एवंप्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि रन फॉर विकसित राजस्थान 2025 केवल एक दौड़ नहीं है,बल्कि यह स्वस्थ,सशक्त और विकसित राजस्थान के निर्माण का जन आंदोलन है। ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं और युवाओं को राष्ट्र निर्माण से जोड़ते हैं। उन्होंने समस्त प्रतिभागियों से नियमित व्यायाम को जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि कुमार,अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत समेत विभिन्न जन प्रतिनिधिगण एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे l बाड़मेर जिला मुख्यालय पर विभिन्न मार्गों से होते हुए हाई स्कूल परिसर में मैराथन का समापन हुआ। इसको लेकर प्रतिभागियों में खासा उत्साह देखने को मिला। इसमें स्कूल एवं कॉलेज शिक्षा के छात्र- छात्राओं के साथ एनसीसी,एनएसएस, स्काउट एवं गाइड, विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक के साथ प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। समापन समारोह के दौरान दौड़ के विजेताओं को स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया ।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
