बाड़मेर (Barmer) जिला कलेक्टर टीना डाबी ने गुरुवार को पंचायत समिति बाड़मेर एवं पंचायत समिति बाड़मेर ग्रामीण का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलक्टर ने कार्यालयों की कार्यप्रणाली, उपस्थिति रजिस्टर, अभिलेख संधारण एवं आमजन से जुड़े कार्यों की प्रगति का जायजा लिया।निरीक्षण के समय जिला कलक्टर टीना डाबी ने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को समयबद्ध एवं पारदर्शी रूप से कार्य निष्पादन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला कलक्टर ने विभिन्न शाखाओं का अवलोकन करते हुए कार्यालयीन व्यवस्था, साफ-सफाई, रिकॉर्ड संधारण एवं सेवा वितरण प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से लंबित प्रकरणों की जानकारी ली तथा शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा। निरीक्षण के दौरान बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी प्रदीप इनाणिया, विकास अधिकारी बाड़मेर ग्रामीण नीतू व्यास सहित अन्य अधिकारी और कार्मिक उपस्थित थे।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
