बाड़मेर (Barmer) जिला कलक्टर टीना डाबी ने मंगलवार को शिव उपखंड मुख्यालय पर उप कोष कार्यालय और पुलिस स्टेशन का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर टीना डाबी ने उप कोष कार्यालय में निरीक्षण के दौरान कार्मिकों की उपस्थिति,रिकॉर्ड प्रबंधन,पेंशन-वेतन भुगतान की समयबद्धता के बारे में जानकारी ली । उन्होंने संबंधित कार्मिकों को निर्देश दिए कि पारदर्शिता के साथ आमजन के कार्य प्राथमिकता से निष्पादित करें l आमजन को त्वरित राहत प्रदान करें l ताकि उनको जिला मुख्यालय तक नहीं आना पड़े l इस दौरान उप कोषाधिकारी श्रवण कुमार चौहान एवं सहायक लेखाधिकारी मगाराम हाथला समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे l पुलिस स्टेशन के निरीक्षण के दौरान कानून-व्यवस्था, लंबित प्रकरणों, शिकायत निस्तारण, साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा – निर्देश दिए l उन्होंने थाने में आने वाले परिवादियों विशेषकर महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों के साथ सम्मानजनक व्यवहार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। थानाधिकारी सत्यप्रकाश विश्नोई ने कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के साथ आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए पुलिस की ओर से किए जा रहे प्रयासों के बारे में अवगत कराया l
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
