
बाड़मेर (Barmer) जिला कलक्टर टीना डाबी ने बुधवार को बाड़मेर जिले की बाटाडू तहसील का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तहसील कार्यालय, राजस्व रिकॉर्ड का जायजा लेने के साथ विभागीय योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली।इस दौरान जिला कलक्टर टीना डाबी ने संबंधित कार्मिकों को निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए तथा राजस्व संबंधी कार्यों में पारदर्शिता बरती जाए। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं पर संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि सफाई व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति और विकास कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने एसआईआर के बारे में भी जानकारी ली l इस अवसर पर तहसीलदार समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे l
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
