बाड़मेर (Barmer) सोसायटी टू अपलिफ्ट रूरल इकोनामी बाड़मेर द्वारा सुजलॉन फाउंडेशन के सौजन्य से संचालित सुउदय परियोजना के स्टाफ की मासिक बैठक बुधवार कोशयोर कार्यालय बाड़मेर में आयोजित हुई | बैठक में परियोजना की माह नवंबर 2025 के प्रस्तावित एवं संपादित गतिविधियों का प्रस्तुतीकरण करवाया गया | बैठक में परियोजना के तहत सुउदय परियोजना के तहत संचालित विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियां के साथ सामुदायिक बैठके वृक्षारोपण कार्यक्रम का फॉलोअप जन जागरूकता कार्यक्रम किचन गार्डन बरसाती जल का संग्रहण पशु प्रबंधन उन्नत पशु तबेला दस्तावेजीकरण रिपोर्ट संकलन एवं परियोजना टीम को कार्य के दौरान फील्ड स्तर पर आ रही मुख्य समस्याओ के बारे में विस्तार से चर्चा कर कार्यक्रम प्रबंधक हनुमान राम चौधरी द्वारा उनका मौके पर ही यथासंभव समाधान करवाया गया | इस अवसर पर कार्यक्रम प्रबंधक हनुमान राम चौधरी ने कहा कि परियोजना स्टाफ की परियोजना कार्य में सक्रिय भागीदारी लगन मेहनत निष्ठा मजबूत इरादा समर्पण एवं अनुशासन की भावना के साथ हर कार्य को पूर्ण जिम्मेदारी जवाबदारी तटस्थता और पूर्ण मनोयोग के साथ करने से ही कार्यक्रम की सफलता मिलना संभव है | चौधरी ने उपस्थित परियोजना स्टाफ को परियोजना एवं सरकार द्वारा संचालित विभागीय योजनाओं हरा चारा कुट्टी मशीन के साथ राजस्थान सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजना खेतों में फार्म पोन्ड जल कुंड निर्माण खेतों में कंटीली तारबंदी किसान सम्मान निधि पशुपालन विभाग द्वारा संचालित मोबाइल वेटरिनरी चिकित्सालय 1962 एवं पशुपालकों एवं पशुओं का बीमा पशुपालक क्षमतावर्धन प्रशिक्षण भ्रमण शोभा कलमी खेजड़ी की महता एवं उपयोगिता प्रशिक्षण कार्यशाला उन्नत बीज वितरण एवं प्रदर्शन कार्यक्रम किशोरी बालिका जीवन कौशल प्रशिक्षण महिला स्वयं सहायता समूह सदस्य क्षमतावर्धन प्रशिक्षण हरा चारागाह विकास इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा की परियोजना स्टाफ पूर्ण लग्न कर्तव्य निष्ठा टीम भावना आपसी बेहतर समन्वय एवं ईमानदारी के साथ ग्रामीण महिला स्वयं सहायता समूह सदस्यो एवं पशुपालकों को परियोजना से ज्यादा से ज्यादा जोड़कर उन्हें लाभान्वित कर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने हेतु ग्रामीण विकास एवं उद्यम के माध्यम से आर्थिक खुशहाली लाकर परियोजना से उन्हें ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित करने का आह्वान किया | चौधरी ने सर्दी के मौसम मैं पशुओं की उचित देखभाल पर्याप्त उन्नत पशु आवास छाया एवं पशुओं के उचित इलाज रखरखाव प्रबंधन प्रतिदिन पशुओं को दिन में 03 बार शुद्ध एवं ताजा पानी पिलाने पशुओं को नियमित आखा नमक 30 ग्राम एवं मिनरल मिक्सर खिलाने आदि बारीकियां सावधानियां रखने हेतु एवं उन्नत पशुशाला की उचित व्यवस्था हो इस हेतु पशुपालको एवं ग्रामीणों को प्रेरित कर ज्यादा पशु बीमार ना हो इस हेतु विशेष समझाईश कर एवं ग्रामीणों को परियोजना से हरा चारागाह विकास सुपर नेपियर अजोला एवं रिजका बाजरी के उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु उन्हे प्रेरित करवाकर परियोजना से निशुल्क सुपर नेपियर घास के डंठल उन्नत बीज अजोला घास चारा बीट चुकंदर एवं रिजका बाजरी उन्नत सब्जी किचन गार्डन लगाकर ज्यादा से ज्यादा सदस्यों को लाभान्वित कर हरा चारागाह की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु आह्वान किया | चौधरी ने ग्रामीणों को जागरूक करने के साथ अनिवार्य रूप से मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना से ज्यादा से ज्यादा पशुपालकों को लाभान्वित करने हेतु समझाईस की | परियोजना के तहत लाभान्वित परिवारों का फॉलोअप करवाने हेतु टीम को जिम्मेदारी दी गई | चौधरी ने परियोजना स्टाफ की कार्य जिम्मेदारी जवाबदारी पर विस्तार से चर्चा कर उनका निर्धारित कार्य क्षेत्र तय करवा कर उनके अनुसार बेहतरीन तरीके से तय प्लान एवं कार्यक्रम अनुसार माह दिसंबर 2025 से कार्य करने हेतु जिम्मेदारी सुपुर्द की गई | बैठक में सुजलॉन फाउंडेशन सी एस आर के सीनियर मैनेजर किशन लाल जाखड़ ने सुजलॉन फाउंडेशन के सामाजिक सरोकार के तहत किए जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए परियोजना टीम को बेहतरीन तरीके से समुदाय की भलाई एव नेक, कार्य के लिए जी जान से जुट कर समुदाय की सेवा हेतु सक्रिय भागीदारी निभाने हेतु प्रोत्साहित किया | बैठक में संकुल समन्वयक माला राम चौधरी ने संकुल नाद की नवंबर 2025 में प्रस्तावित एवं संपादित गतिविधियों के साथ परियोजना के तहत किए जा रहे प्रयासों एवं नवाचारों के बारे में संकुल समन्वयक दिनेश कुमार ने संकुल विशाला मासिक प्रस्तावित एवं संपादित गतिविधियों के साथ परियोजना के तहत किए जा रहे प्रयासों एवं नवाचारों के बारे में ग्रामीण कार्यकर्ता बाबू सिंह ने किचन गार्डन वृक्षारोपण फॉलोअप कार्यक्रम जन जागरूकता कार्यक्रम सामुदायिक बैठके एवं जनसंपर्क कार्य प्रगति के बारे में माह नवंबर 2025 की प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया | बैठक में लेखाकार गणेश दास केला ने वित्तीय लेखांकन एवं श्रीमती जरीना सियोल ने दस्तावेजीकरण के बारे में जानकारी प्रदान की | बैठक में दुर्गाराम एवं मुस्ताक खान ने माह नवंबर 2025 की संपादित कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्रदान की | बैठक में परियोजना के आगामी 03 माही लक्ष्यों एवं कार्य रणनीति पर विस्तार से चर्चा कर आगामी त्रैमासिक कार्य योजना तैयार कर उन लक्ष्यो की समय पर पालना हेतु समझाईश की गई | मासिक बैठक में महबूब सिधार मालाराम चौधरी जरीना सियोल गणेश दास केला दिनेश कुमार मुस्ताक खान दुर्गाराम बाबू सिंह घेवर चंद प्रजापति सुरेन्द्र कुमार राजेंद्र कुमार अंकिता पांडे विशाल आदि उपस्थित रहे | बैठक में परियोजना की माह दिसम्बर 2025 की प्रस्तावित कार्य योजना तैयार कर उसका प्रस्तुतिकरण करवाया गया | बैठक में माह दिसंबर 2025 में परियोजना स्टाफ के सशक्तिकरण एवं क्षमता वर्धन हेतु एक दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यशाला का आयोजन रखने का तय किया गया | परियोजना स्टाफ की आगामी बैठक 31 दिसम्बर 2025 को बाड़मेर मे रखना तय किया गया |
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
