बाड़मेर (Barmer) चाइनीज मांझे से हो रही लगातार दुर्घटनाओं और जनहानि की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए जागरूक युवा टीम द्वारा बाड़मेर शहर में जन जागरूकता संदेश रथ को रवाना किया गया। इस संदेश रथ को जिला कलेक्टर टीना डाबी एवं मंत्री व गुड़ामालानी विधायक के के विश्नोई ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस अवसर पर अभियान के संयोजक रमेश मंसूरिया ने बताया कि खतरनाक और जानलेवा चाइनीज मांझे के कारण आमजन, विशेषकर बाइक सवारों, राहगीरों और पक्षियों को गंभीर चोटें लग रही हैं तथा कई बार जान तक चली जाती है। इन्हीं घटनाओं को देखते हुए पहले जिले भर में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिससे प्रशासन का ध्यान इस गंभीर समस्या की ओर आकर्षित किया जा सके।उन्होंने बताया कि अब भामाशाह एवं समाजसेवी रमेश कड़वासरा के सहयोग से पूरे बाड़मेर शहर में संदेश रथ के माध्यम से लाउडस्पीकर द्वारा चाइनीज मांझे के दुष्प्रभावों के बारे में जन-जागरूकता संदेश प्रसारित किए जाएंगे, ताकि लोग इसका उपयोग न करें और दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करें।इस मौके पर CHO गोविंद मौर्य, सुनील माली, रमेश सोलंकी, चंपत मंसूरिया, नरेश मंसूरिया,पारस नामा,महेशपुरी, रमेश कड़ेला, छगन मेघवाल, सुखदेव मेघवाल, मनोहर सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारियों, समाजसेवियों एवं युवाओं की उपस्थिति रही। संदेश रथ के माध्यम से आमजन से अपील की जा रही है कि पतंगबाजी के इस पर्व को खुशियों का पर्व बनाएं, किसी के लिए यह दुखद न बने।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
