
बाड़मेर (Barmer) राजस्थान में चल रहे विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) की आड़ में सत्यापित मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जाने के गंभीर मामले सामने आए हैं। इस संबंध में सोमवार को मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी एवं बायतु विधायक हरीश चौधरी, सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह गोदारा, पूर्व मंत्री गफूर अहमद, पूर्व विधायक पदमाराम मेघवाल की मौजूदगी में जिला कलेक्टर टीना डाबी को बाड़मेर व रिटर्निंग अधिकारी, उपखंड चोहटन को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की गई।ज्ञापन में बताया कि इस SIR को लेकर कई आपत्तियां आई जिसमें BLA – 2 ने परिपत्र 7 भरा ही नहीं ओर इसमें फर्जी हस्ताक्षर किए गए है, जिन्होंने यह कृत्य किया उनके खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई तक नहीं हुई जिसको लेकर कई संदेह है। इस मौक़े पर हरीश चौधरी ने कहा कि SIR प्रक्रिया में सत्यापित मतदाता होने के बावजूद फॉर्म-07 के माध्यम से बिना संबंधित मतदाता को सूचना दिए तथा आवश्यक दस्तावेजों की समुचित जांच किए बिना नाम विलोपित किए जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह साजिश प्रत्येक पंचायत स्तर पर चल रही है, जिससे आम नागरिकों के संवैधानिक मताधिकार को प्रभावित किया जा रहा है। हरीश चौधरी ने बताया कि कुछ मामलों में निरक्षर महिलाओं के कथित तौर पर झूठे हस्ताक्षर कराए जाने, पति-पत्नी के नाम अलग-अलग काटे जाने तथा सत्यापित मतदाताओं को अन्यत्र स्थानांतरित दर्शाने जैसी गंभीर शिकायतें भी सामने आई हैं। उन्होंने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में योजनाबद्ध तरीके से मतदाताओं के नाम सूची से हटाने के लिए आवेदन दिए जाने और इस संबंध में दबाव बनाए जाने की सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जिन बीएलए-2 के नाम व हस्ताक्षर से फॉर्म-07 भरे जा रहे हैं, उन्हें स्वयं इसकी जानकारी तक नहीं है, बल्कि भाजपा से जुड़े कुछ बीएलए-2 ने व्यक्तिगत रूप से मिलकर इस कथित षड्यंत्र की जानकारी दी है।इस मुद्दे को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर बाड़मेर से भी मुलाकात कर पूरे मामले से अवगत कराया। ज्ञापन में फॉर्म-07 के माध्यम से प्रस्तुत सभी आपत्तियों की विशेष व निष्पक्ष जांच कराने, सत्यापन के बाद मतदाता सूची से नाम काटने की प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाने तथा दोषी व्यक्तियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने की मांग की गई। हरीश चौधरी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि धीरे-धीरे देश की प्रत्येक संस्था को कमजोर किया जा रहा है और चुनाव आयोग से अपेक्षा है कि वह इस गंभीर मामले में संज्ञान लेकर लोकतंत्र की रक्षा सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि संवैधानिक प्रावधानों को ताक पर रखकर सरकार व चुनाव आयोग एक तरफ़ा कार्यवाही कर रहे हैं जो लोकतांत्रिक व्यवस्था में कतई स्वीकार्य नहीं है। इस दौरान सांसद उम्मेदा राम बेनीवाल ने कहा कि SIR के नाम पर भोले भाले लोगों के नाम फर्जी तरीके से हटाकर लोगों को मतदान से वंचित करने की भाजपा की बुरी मंशा के विरुद्ध बाड़मेर जिले के सेड़वा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के लोगों के नाम काटे जाने को लेकर विशाल जनसमूह की उपस्थिति में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर विरोध दर्ज करवाया। इसी तरह जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह गोदारा ने बताया कि भाजपा सरकार के दबाव में प्रशासन द्वारा मतदाता सूचियों से बिना वजह लोगों के नाम काटना लोकतंत्र पर हमला है। संविधान ने सभी वर्गों के लोगों को वोट देने का अधिकार दिया है, जिसे इस प्रकार से छीना जा रहा है। यह जनता के अधिकारों के साथ खिलवाड़ है, हम इसके खिलाफ आवाज को सदैव बुलंद रखेंगे। इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री गफूर अहमद, पीसीसी सदस्य ठाकराराम माली, सेड़वा प्रधान रमेश भील, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चौहटन तिलोक पोटलिया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सेड़वा दीन मोहम्मद, धनाऊ उप-प्रधान शूजा मोहम्मद, सेड़वा उप-प्रधान रूगनाथ राम विश्नोई, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव नवाज दर्श, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव किशन कागा समेत सैकड़ों ग्रामीणों के साथ उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा तथा मामले की सम्पूर्ण जांच की मांग की।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
