बाड़मेर (Barmer) जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को भगवान महावीर टाउन हॉल में महिला सम्मेलन का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ l इस दौरान धौलपुर से राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन का सीधा प्रसारण किया गया l इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन से वर्चुअली संबोधित करते हुए राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं एवं महिला सशक्तिकरण के फैसलों से अवगत कराया lमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य विकसित राजस्थान के निर्माण में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि डीबीटी के जरिए विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के खातों में राशि का हस्तांतरण किया गया है l डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे राशि हस्तांतरित करने से पारदर्शिता को बढ़ावा मिला है l उन्होंने कहा कि अब राजस्थान के लोग अन्य प्रदेशों में अपना इलाज करवा सकते है l इसकी शुरुआत धौलपुर से की गई है l यह सुविधा उपलब्ध कराने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया है l उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के साथ प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए कई क्रांतिकारी कदम उठाए है l इस दौरान बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में बाड़मेर विधायक डा प्रियंका चौधरी,जिला कलक्टर टीना डाबी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत, बाड़मेर उपखंड अधिकारी यशार्थ शेखर, समाजसेवी अनंत राम विश्नोई, दीपक कड़वासरा, रमेश सिंह इंदा, अनिता चौहान, बाला राम गोदारा, एडवोकेट रेखा , पृथ्वी चांडक, महिला अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक प्रहलाद सिंह राजपुरोहित, जिला रसद अधिकारी कंवरा राम,जिला परियोजना प्रबंधक नरपत सिंह भाटी,अधिशाषी अभियंता प्रदीप जैन, राजीविका के जिला प्रबंधक दिनेश सैन समेत विभिन्न जन प्रतिनिधिगण एवं महिलाएं उपस्थित रहीं l*डीबीटी के जरिए प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण* मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन के दौरान डीबीटी के जरिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के तहत पेंशन राशि के तौर पर 91 लाख पेंशनधारियों को करीब 1100 करोड़ रुपए हस्तांतरित किए गए l इसी तरह पालनहार योजना के अन्तर्गत 5.95 लाख लाभार्थियों को सहायता राशि के 103 करोड़ रूपए , मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना के तहत 5 हजार विद्यार्थियों को 2.5 करोड़ रूपए,अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्रों को पूर्व मैट्रिक छात्रवृति योजना के तहत 1.55 लाख छात्रों को 15 करोड़ रूपए,राजस्थान महिला निधि के तहत 5000 लखपति दीदियों को ऋण सहायता के रूप में लगभग 100 करोड़ रूपए हस्तांतरित किए गए l इसी तरह दीदियों,कृषि सखियों,पशु ई सखियों को टेबलेट का वितरण किए गए l इसके अलावा मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत आउटबाउंड पोर्टेबिलिटी सुविधा की शुरुआत की गई l
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
