बाड़मेर (Barmer) राज्य सरकार की ओर से बजट 2026-27 की तैयारियों को लेकर जनसहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सोमवार को चौहटन पंचायत समिति सभागार में बजट संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत ने की। इस अवसर पर चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल, समाजसेवी अनंत राम विश्नोई, जिला कलक्टर टीना डाबी, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र सिंह चांदावत, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि कुमार, समाजसेवी स्वरूप सिंह खारा, दीपक कड़वासरा, देवीलाल कुमावत सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।बजट संवाद कार्यक्रम के दौरान जन प्रतिनिधियों, उद्योगपतियों, समाजसेवियों, विभिन्न विभागों के कार्मिकों एवं आम नागरिकों से वित्तीय वर्ष 2026-27 के बजट के लिए बाड़मेर जिले के समग्र विकास को लेकर सुझाव आमंत्रित किए गए। इस दौरान विशेष रूप से जलापूर्ति, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा, पर्यटन, सिंचाई एवं कानून व्यवस्था से जुड़े विषयों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि यह बजट भी राज्य सरकार की ओर से पूर्व में प्रस्तुत बजटों की भांति विकासोन्मुख एवं जन-आकांक्षाओं को पूर्ण करने वाला होगा। बजट में हर वर्ग एवं हर क्षेत्र का समुचित ध्यान रखा जाएगा। आज प्राप्त सभी सुझावों को सक्षम स्तर पर प्रस्तुत कर उन्हें क्रियान्वित करवाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल ने कहा कि जिले के सर्वांगीण विकास के लिए राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। चौहटन सहित सभी विधानसभाओं का बजट में समुचित ध्यान रखा गया है। आगामी बजट में जनता की भावना के अनुरूप घोषणाएं की जाएंगी। उन्होंने गत बजट घोषणाओं में प्रगतिरत एवं पूर्ण हो चुके कार्यों का विस्तृत विवरण भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में उपस्थित जन प्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने जिले की स्थानीय समस्याओं एवं संभावनाओं को रखते हुए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। प्रशासनिक अधिकारियों ने विभिन्न विकास योजनाओं की वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए भविष्य की आवश्यकताओं पर भी प्रकाश डाला। इस दौरान बाड़मेर मुख्यालय पर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को सुदृढ़ करने, महिला पीजी कॉलेज में भूगोल संकाय खोलने, नए जीएसएस का निर्माण, सड़कों के सुदृढ़ीकरण, 200 से अधिक ढाणियों को सड़कों से जोड़ने, जेजेएम योजना के विस्तार, गड़रारोड में जिला चिकित्सालय की स्थापना, कृषि महाविद्यालय खोलने, कृषि एवं पशुपालन की विभिन्न योजनाओं में अनुदान बढ़ाने तथा बालिका आवासीय विद्यालय खोलने सहित विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त हुए।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
