बाड़मेर (Barmer) राष्ट्रीय एकता एवं नशा मुक्ति का संदेश लेकर सीमा सुरक्षा बल की मोटरसाइकिल रैली सोमवार को बाड़मेर जिले के चौहटन उपखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवांे मंे पहुंची। इससे पहले बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सोमवार को बाड़मेर सेक्टर मुख्यालय के उप महानिरीक्षक कृष्ण मोहन प्रसाद एवं अवर कमान बटालियनों के कमांडेंटों ने बीएसएफ मोटरसाइकिल रैली का शुभारंभ किया। बाड़मेर से गुजरात के सुईगांव जाते समय मोटरसाइकिल रैली का बाखासर इलाके के सांता समेत विभिन्न सीमावर्ती गांवांे मंे ग्रामीणांे ने स्वागत किया। सांता गांव मंे आयोजित समारोह के दौरान सरपंच तेजदान समेत विभिन्न जन प्रतिनिधिगण, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांता के विद्यार्थियांे ने बीएसएफ मोटरसाइकिल रैली का स्वागत किया। इस दौरान ग्रामीणांे ने राजस्थानी परंपरा के अनुसार रैली मंे शामिल जवानांे का साफा पहनाकर स्वागत किया। समारोह के दौरान स्कूली छात्राओं ने स्वागत गीत समेत विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। बीएसएफ महिला जवानों ने स्कूली छात्राओं से बातचीत की। टीम लीडर उप कमांडेट भुवन सिंह ने युवाओं को राष्ट्रीय एकता, महिला सशक्तिकरण, नशा मुक्ति के बारे में शिक्षित करने के साथ युवाओं को बीएसएफ में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद रैली आगामी गंतव्य स्थान सुईगांव ,गुजरात, के लिए रवाना हुई। इससे पहले बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीमा सुरक्षा बल सेक्टर एवं विभिन्न यूनिटांे के अधिकारी एवं सीमा प्रहरी तथा उनके परिजन उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
