
इंडियन मिलिट्री अकादमी ,देहरादून मे कल होने वाली पासिंग आउट परेड में बाड़मेर के 21 वर्षीय युवा अधिकारी विकास चौधरी अपनी 4 साल की कठिन प्रशिक्षण के बाद कल 13 दिसंबर को होने वाले दीक्षांत समारोह मे भारतीय सेना के कमिश्ण्ड अधिकारी के रूप मे लेफ्टिनेंट के पद और गरिमा की शपथ ले रहे है! भारतीय थलसेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी परेड के समीक्षा अधिकारी के तौर पर दीक्षांत परेड की सलामी लेंगे तथा नवनियुक्त अधिकारियों को भारत के राष्ट्रपति की तरफ से कमीशन गजेट प्रदान करेंगे। बाड़मेर जिले के लिए बहुत ही गौरव का विषय है कि ग्राम खारिया तला, बाड़मेर ग्रामीण क्षेत्र के निवासी श्री केशरा राम सियाग के पौत्र विकास चौधरी दूसरी पीढ़ी के अधिकारी के तौर पर दीक्षा ग्रहण करेंगे। विकास के पिता मे. सोना राम भी पिछले 26 साल से सेना मे सेवारत है और वरिष्ठ अधिकारी के तौर पर सेवाऐं दे रहे है। विकास चौधरी ने जे ई ई आई आई टी के बजाय अपने पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए 1 दिसंबर 2021 को 12वीं के बाद टेक्निकल एंट्री स्कीम के माध्यम से ऑल इंडिया 75वीं रैंक हासिल कर ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी,गया में प्रवेश लिया। प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने पूर्ण उत्साह, साहस दृढ़ निश्चय, अनुशासन और लगन से खेल और अकादमिक क्षेत्र में कई असाधारण उपलब्धियां हासिल की। तदुपरांत, कॉलेज ऑफ मिलिट्री इंजीनियरिंग (CME) पुणे ,जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी दिल्ली से बी टेक डिग्री के साथ-साथ सैन्य प्रशिक्षण हासिल किया और भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून से कमिशन के लिए दीक्षांत परेड में शामिल है। इन्होंने अपने 4 वर्षो के प्रशिक्षण काल के दौरान अकादमी में प्लाटून कैडेट कैप्टन, बटालियन अंडर ऑफिसर और अकादमी अंडर ऑफिसर जैसे कई विभिन्न महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया। उनके विभिन्न खेलों मे उत्क्रष्ट् प्रदर्शन के लिए सेंकड़ों पदकों के साथ सर्वश्रेष्ठ खिलाडी ट्रॉफी,असाधारण घुड.सवारी कौशल प्रदर्शन के लिए ब्लेज़र और ओवरआल मेरिट मे सिल्वर मेडल से नवाजा जा चुका है! गौरतलब है कि विकास के पिता भी भारतीय सैन्य अकादमी से स्वर्ण पदक प्राप्त अधिकारी है जिनकी शिक्षा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीमडा और बाड़मेर से पूर्ण हुई थी और उन्होंने एक सैनिक से अधिकारी तक का सफर अपनी कड़ी मेहनत से तय कर पहले ही मिसाल कायम कर चुके है। उनका पूरा परिवार अपने परिवार सदस्य युवाधिकारी पुत्र विकास की उपलब्धियों से गौरवांवित् है। विकास की देश सेवा के लिए इस उपलब्धि के सम्मान में भारतीय सेना द्वारा आयोजित भव्य समारोह में उनके परिवार को गौरव पदक के साथ सम्मानित किया जाएगा और ये पदक उनके दादा श्री केशरा राम जी और दादी श्रीमती टीमू देवी के साथ उनके माता – पिता अपनी दूसरी पीढी को राष्ट्र सेवा में भेजने के सम्मान स्वरूप ग्रहण करेंगे । देशभक्ति और राष्ट्र सेवा की मिसाल इस परिवार से विकास चौधरी चौथे सदस्य है , इससे पहले इनके ताऊजी श्री गोकलाराम भारतीय वायु सेना, पिता श्री सोना राम और चाचाजी श्री नाथू राम भारतीय सेना में पहले से सेवारत है। विकास चौधरी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा-दादी, परिवारजनों ,अपने चाचाजी श्री विरधा राम और सभी गुरुजनों को दिया जिन्होंने सत्यनिष्ठा, दृढ़ निश्चय, कठोर मेहनत ,ईमानदारी से अनुशासन के रास्ते पर चलने के लिए सदैव प्रेरित किया। उन्होंने अपनी माता श्रीमती ललिता चौधरी को विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने पिताजी की सियाचेन जैसी सुदूर पोटिंग के दौरान भी पढाई और संस्कारों के साथ सही मार्गदर्शन बरकरार रखा। साथ ही विकास चौधरी ने इन उल्लेखनीय उपलब्धियों का श्रेय अकादमी के समस्त अधिकारियों और प्रशिक्षण टीम के सदस्योँ को भी दिया,जिनके द्वारा विभिन्न सोपानों मे बेहतरीन प्रशिक्षण, उत्तम युध्ध कौशल,गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और व्यक्तित्व निर्माण संभव हुआ। उनके इस योगदान और सही मार्गदर्शन के लिए कृतज्ञता और आभार जताया। लेफ्टिनेंट विकास चौधरी भारतीय सेना की इंजीनियर कोर की प्रतिष्ठित 7 इंजीनियर्स रेजिमेंट में कमीशन प्राप्त करेंगे। इनकी प्रेरणा से इनके छोटे भाई भाग्य वर्धन चौधरी भी सेना मे अफसर बनने के इच्छक है। विधार्थीयों और समाज के लिए प्रेरणा स्वरूप इस उपलब्धि के लिए समस्त ग्रामवासियों और परिवारजनों ने बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
