बाड़मेर (Barmer) मुख्यालय के आदर्श स्टेडियम में गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में एकरो योगा का शानदार प्रदर्शन किया जायेगा योग शिक्षक पदम सिंह राठौड़ रानी गांव ने बताया कि उनके द्वारा तैयार की गई बालेरा की बेटियां जो एक्रो योगा करती है यह योगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का योगा है आप गूगल पर सर्च करके देख सकते हैं विदेशों में इसका प्रचलन व कंपिटीशन भी देखा जा सकता है विदेशी लोगों ने भारतीय नट विद्या जो एकाग्रता से शरीर का संतुलन रशी पर या बांस पर रखा जाता है उसको देख कर सिखा है मैंने इसकी शुरुआत 80 के दशक में पनानियों का तला तारातरा स्कूल के बच्चों से की थी और अंत बालेरा स्कूल के बच्चों से इस योग के प्रदर्शन से बड़े बड़े कार्यक्रम में भी हजारों की भीड़ में बहुत प्रभावित किया गत वर्ष अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ ने न ई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्य क्रम में पदम सिंह राठौड़ रानी गांव को योग भूषण अवॉर्ड से सम्मानित किया गया तथा मेरी ही टीम की पूजा राजपुरोहित व हंसुआ राठौड़ व विमला विश्नोई को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
