
बाड़मेर (Barmer) जिला कलक्टर टीना डाबी की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला कलक्टर कार्यालय के मीटिंग हॉल में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सड़क सुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, यातायात व्यवस्था में सुधार और सड़क सुरक्षा को जन अभियानों से जोड़ने पर विस्तृत चर्चा की गई। जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि दुर्घटना सम्भावित स्थलों (ब्लैक स्पॉट्स) की पहचान कर शीघ्र सुधारात्मक कार्यवाही की जाए। सार्वजनिक निर्माण विभाग को सड़क संकेतक, स्पीड ब्रेकर की आवश्यक मरम्मत एवं नई चेतावनी पट्टिकाओं के स्थापना के निर्देश दिए गए। जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र मीना ने ओवरस्पीड, बिना हेलमेट, सीट बेल्ट न लगाने व नाबालिग ड्राइविंग, शराब पीकर वाहन चलाने, रॉंग साइड वाहन चलानों पर पर सख्त चालान कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिन लोगों ने रोड़ पर अतिक्रमण कर रखा है, उनके खिलाफ भी सम्बंधित संस्थाओं के साथ मिलकर उन्हें अतिक्रमण मुक्त करवाया जाएगा। शहर में आने वाले भारी वाहनों के रात को रात को 11 बजे से सुबह 7 बजे तक तक ही प्रवेश देने के निर्देश दिए गए। बैठक में मेडिकल कॉलेज बाड़मेर के पास एक एम्बूलेंस खड़ी करवाने के लिए सीएमएचओ को निर्देशित किया। जिला परिवहन अधिकारी को ओवरलोडिंग वाहनों की जांच, फिटनेस जांच करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्हें सड़क सुरक्षा के सम्बंध में प्रशिक्षण देने के भी निर्देश दिए। आयुक्त नगर परिषद को शहर में पार्किंग की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही हाइवे पर खड़े रहने वाले अवैध वाहन और अवैध होटलों को हटवाने के निर्देश दिए। सीएमएचओ को 50 वर्ष से अधिक उम्र के ड्राइवरों की आंखों की जांच करने के निर्देश दिए। बैठक में निर्णय लिया गया कि विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। ओवरस्पीड, बिना हेलमेट, सीट बेल्ट न लगाने व नाबालिग ड्राइविंग पर सख्त चालान कार्रवाई की जाएगी। प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम की समीक्षा कर कार्ययोजना बनाई जाएगी। जिला अस्पताल में दुर्घटना पीड़ितों के त्वरित उपचार हेतु आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। जिला कलेक्टर ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में जनभागीदारी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें, हेलमेट व सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें, तथा मोबाइल फोन का उपयोग न करें। अंत में उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि सड़क सुरक्षा उपायों की प्रगति रिपोर्ट निर्धारित समय सीमा में प्रस्तुत की जाए। बैठक में आईएएस यशार्थ शेखर, नगर परिषद आयुक्त श्रवणसिंह राजावत, वृत्ताधिकारी बाड़मेर रमेश शर्मा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता सूराराम, एनएचआई सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
