
बाड़मेर (Barmer) मकर संक्रांति के पावन पर्व के अवसर पर चाइनीज मांझे से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर साथी समूह द्वारा एक सराहनीय एवं जनहितकारी पहल की गई। शहर में बढ़ती पतंगबाजी के दौरान दुपहिया वाहन चालकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए साथी समूह के सदस्यों ने करीब 350 सेफ्टी रिंग निःशुल्क दुपहिया वाहनों पर लगाईं, जिससे संभावित दुर्घटनाओं को कम किया जा सके।साथी समूह के अध्यक्ष मुकेश सोनी ने बताया कि मकर संक्रांति के दौरान पतंगबाजी का उत्साह चरम पर होता है, लेकिन चाइनीज मांझे के कारण हर वर्ष राहगीरों, विशेषकर दुपहिया वाहन चालकों के घायल होने व जान-माल के नुकसान की घटनाएं सामने आती हैं। इसी गंभीर समस्या को देखते हुए साथी समूह ने यह सुरक्षा अभियान चलाया है।साथी समूह के सचिव श्री विक्रम सिंह जी तारातरा ने कहा कि चाइनीज मांझा बेहद खतरनाक होता है और यह न केवल इंसानों बल्कि पक्षियों व पशुओं के लिए भी जानलेवा सिद्ध हो रहा है। इस अभियान का उद्देश्य आमजन को जागरूक करना और दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लाना है।साथी समूह के प्रवक्ता अजयनाथ गोस्वामी ने बताया इस अवसर पर बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह खारा विशेष रूप से कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने स्वयं वाहनों पर सेफ्टी रिंग लगवाकर आमजन को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया तथा चाइनीज मांझे के प्रयोग से दूर रहने की अपील की।पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने कहा,“चाइनीज मांझा न केवल अवैध है, बल्कि यह आमजन, पक्षियों और पशुओं के लिए भी अत्यंत घातक है। ऐसे में साथी समूह द्वारा की गई यह पहल प्रशंसनीय है और समाज के लिए प्रेरणादायक है।”वहीं स्वरूपसिंह खारा ने साथी समूह के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि“इस प्रकार की सामाजिक पहलें समाज में सकारात्मक संदेश देती हैं और जन-सुरक्षा को मजबूत बनाती हैं।”कार्यक्रम के दौरान साथी समूह के सदस्यों ने नागरिकों से सुरक्षित पतंगबाजी, चाइनीज मांझे के बहिष्कार तथा यातायात नियमों के पालन का आग्रह किया। इस अवसर पर साथी के पूर्व अध्यक्ष ओमसिंह महेचा ने उपस्थित लोगों को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी।कार्यक्रम में साथी विक्रम सिंह तारातरा, मुकेश सोनी, अजयनाथ गोस्वामी, ओमसिंह महेचा , महिपाल सिंह कुंडा, हड़वंत सिंह तारातरा, जितेन्द्र सोनी, नरसिंह सेंवर, स्वरूप सिंह,भोजराज सिंह तारातरा, जितेंद्र बोथरा, देवेंद्र सिंह सोढा, विकास वडेरा, अभय कुमार , कमल आचार्य, ललित जांगिड़ ,सहित साथी समूह के समस्त सदस्य उपस्थित रहे। स्थानीय नागरिकों ने इस अभियान की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए इसे जनहित में एक प्रभावी और समयोचित कदम बताया।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
