बाड़मेर (Barmer) 03 जनवरी 2026 ग्रामीण महिलाओं के स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए सोखरु ग्राम पंचायत दूधाबेरी में 30 दिवसीय निशुल्क सिलाई कटाई प्रशिक्षण पूरा हुआ इसका आयोजन सोसायटी टु अपलिफ्ट रूरल इकोनामी बाड़मेर द्वारा सुजलॉन फाउंडेशन के सौजन्य से किया गया | प्रशिक्षण केंद्र के समापन समारोह में कार्यक्रम प्रबंधक हनुमान राम चौधरी ने उपस्थित अतिथियों एवं प्रशिक्षणार्थियों का स्वागत करते हुए एवं प्रशिक्षण के उद्देश्य की विस्तार से स्पष्टता करते हुए कहा कि हुनर और कौशल से ग्रामीण महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकती है | सिलाई कटाई दुग्ध उत्पादन मावा पनीर कैर कुमटिया सांगरी काचरा गवार फली का संग्रहण सर्फ साबुन अचार और शरबत निर्माण जैसे कार्यों से वह परिवार की आय बढ़ाने में योगदान दे सकती है | चौधरी ने कहा कि हर परिवार में कृषि पशुपालन और डेयरी के साथ अतिरिक्त आय के स्रोत महिलाओं के हुनरमंद सशक्त एवं जागरूक होने से ही संभव है | उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को बड़े स्तर पर सिलाई व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया | साथ ही उनके उत्पादों की पैकिंग और मार्केटिंग में सहयोग देने का भरोसा दिलाया | उन्होंने कहा कि आपका हुनरमंद बनने का स्वपन सिलाई कटाई प्रशिक्षण से पूरा हुआ है | चौधरी ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को जागरूक सशक्त एवं संगठित होकर परिवार को आर्थिक एवं सामाजिक दृष्टि से सुदृढ़ बनाने का आह्वान किया | चौधरी ने कहा कि सिलाई कटाई व्यवसाय के साथ ही महिलाएं दुग्ध उत्पाद निर्माण पैकिंग सर्फ साबुन अचार एवं शरबत निर्माण एवं पैकिंग काचर कुंभट गवारफली केर सांगरी का संकलन पैकिंग मूल्य संवर्धन एवं मार्केटिंग कर अतिरिक्त आय सर्जन के आयाम स्थापित करें | उक्त अवसर पर बोलते हुए सहायक परियोजना समन्वयक महबूब सिधर ने परियोजना के तहत महिला सशक्तिकरण एवं स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु संस्था द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि महिलाएं हुनर के साथ जुड़कर अपना कार्य स्वयं करने के साथ आत्मनिर्भर होने पर ही परिवार का विकास संभव है | उक्त अवसर पर संकुल समन्वयक दिनेश कुमार द्वारा परियोजना के तहत किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी | कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथियों द्वारा प्रशिक्षण के दौरान तैयार कपड़ों की लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन कर खुशी जाहिर की | कार्यक्रम में ग्रामीण कार्यकर्त्ता मुस्ताक खान ने महिला उद्यम प्रोत्साहन कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्रदान की | आमंत्रित अतिथियों द्वारा प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा सिलाई किए गए पोशाकों को प्रोत्साहन स्वरूप उन्हें वितरित की गई | प्रशिक्षण में सराहनीय कार्य करने बाली 07 प्रतिभाओं का मोमेंटो प्रदान कर उनका सम्मान किया गया | कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थियों एवं प्रशिक्षिका को बैग वितरित किए गए | कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्रशिक्षिका श्रीमती मोरी देवी मेघवाल ने प्रशिक्षण प्रतिवेदन का प्रस्तुतीकरण कर प्रशिक्षण से संबंधित अपने अनुभवों को साझा किया | प्रशिक्षण समापन कार्यक्रम में गीता कुमारी सुमित्रा कुमारी प्रियंका कुमारी सुमन कवर दिव्या देवी ने भी अपने विचार व्यक्त किए | समापन कार्यक्रम में 34 महिलाओं सहित कुल 41 संभागीयो ने भाग लिया | प्रशिक्षण कार्यक्रम में 25 महिलाओं ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया | समापन कार्यक्रम में समाजसेवी बाबूराम हुड्डा विरदा राम जीवन राम अजय इत्यादि उपस्थित रहे | कार्यक्रम की समाप्ति पर कार्यक्रम प्रबंधक हनुमान राम चौधरी एवं प्रशिक्षिका श्रीमती मोरी देवी मेघवाल ने उपस्थित अतिथियों प्रशिक्षणार्थियों एवं ग्रामीणों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
