बाड़मेर (Barmer) राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सोमवार को प्राथमिक विद्यालय अध्यापक लेवल द्वितीय सीधी भर्ती परीक्षा के दौरान प्रथम पारी में 92.73 एवं द्वितीय पारी में 96.73 फीसदी अभ्यर्थी उपस्थित रहे l परीक्षा समन्वयक एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत ने बताया कि बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सोमवार को प्राथमिक विद्यालय अध्यापक लेवल द्वितीय सीधी भर्ती परीक्षा के दौरान प्रथम पारी के दौरान 495 में से 459 परीक्षार्थी उपस्थित हुए l जबकि 36 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे l उन्होंने बताया कि द्वितीय पारी में 3264 में से 3146 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए l जबकि 118 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे l परीक्षा के दौरान जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से माकूल इंतजाम किए गए।*मंगलवार को दो पारियों में परीक्षा आयोजित होगी*- राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड,जयपुर की ओर से आयोजित होने वाली प्राथमिक विद्यालय अध्यापक लेवल द्वितीय सीधी भर्ती परीक्षा के दौरान बाड़मेर जिले में 20 जनवरी को प्रथम पारी एवं द्वितीय पारी में संस्कृत विषय की परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा समन्वयक राजेन्द्रसिंह चांदावत ने बताया कि 20 जनवरी को एक परीक्षा केन्द्र पर प्रथम पारी में 105 एवं द्वितीय पारी में 175 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से परीक्षा के दौरान सुरक्षा, परिवहन,बिजली, चिकित्सा समेत समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
