
Barmer। डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह के अंतर्गत आयोजित पांच दिवसीय कार्यक्रमों की शुरुआत गुरुवार (10 अप्रैल 2025) को राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में भव्य रक्तदान शिविर के साथ हुई। इस शिविर का शुभारंभ राजकीय मेडिकल कॉलेज बाड़मेर के अधीक्षक डॉ. बी.एल. मंसूरिया, संयोजक विमला बृजवाल और युवा नेता आजाद सिंह राठौड़ द्वारा फीता काटकर एवं बाबा साहेब की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया।
समारोह समिति के मीडिया प्रभारी हितेश तंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्तदान शिविर प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला, जिसमें 50 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों का साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। शिविर में अस्पताल अधीक्षक डॉ. बी.एल. मंसूरिया, कार्यक्रम प्रभारी खीमकरण खींची, कोषाध्यक्ष एडवोकेट नवलकिशोर लीलावत, शिविर प्रभारी डॉ. हरीश चौहान, डॉ. राहुल बामणिया, जिला कोषाधिकारी जसराज चौहान, प्रारम्भिक अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी भगवान बारूपाल, डॉ. गिरीशचंद्र बानिया, डॉ. वीरेंद्र सिंगाड़िया, डॉ. जगराम मीणा, डॉ. नेहा कटारा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस मौके पर अस्पताल अधीक्षक डॉ. मंसूरिया ने कहा कि बाबा साहेब की जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन एक सराहनीय पहल है, जिससे जरूरतमंदों को जीवन रक्षक रक्त उपलब्ध करवाने में सहायता मिलती है। युवा नेता आजाद सिंह राठौड़ ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि रक्तदान करने वाला व्यक्ति वास्तव में किसी की जान बचाने जैसा पुण्य कार्य करता है। उन्होंने सभी से अपील की कि वे अपने आसपास के लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करें।
शिविर प्रभारी डॉ. हरीश चौहान ने जानकारी दी कि सोमवार (14 अप्रैल 2025) को डॉ. अंबेडकर जयंती पर विशाल जन जागरण रैली निकाली जाएगी और सभी नागरिकों से उसमें भाग लेने का आग्रह किया। इसी कार्यक्रम के दौरान रतनलाल देवपाल ने देहदान की घोषणा की, जिनका समारोह समिति की ओर से विशेष रूप से बहुमान किया गया।
कार्यक्रम के अंत में समारोह समिति की संयोजक विमला बृजवाल, कार्यक्रम प्रभारी खीमकरण खींची एवं कोषाध्यक्ष एडवोकेट नवलकिशोर लीलावत ने सभी रक्तदाताओं एवं अतिथियों का आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार (11 अप्रैल 2025) को न्यू अंबेडकर सर्किल पर महात्मा ज्योतिराव फुले की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं विचार गोष्ठी का आयोजन होगा। साथ ही शाम 4 बजे शहर के विभिन्न स्थानों पर पक्षियों के लिए परिंडे भी लगाए जाएंगे।
पूरे कार्यक्रम के दौरान संयोजक विमला बृजवाल, जटिया समाज अध्यक्ष सुरेश जाटोल, उमाशंकर फुलवारिया, ईश्वरचंद नवल, भोजाराम बौद्ध, एडवोकेट प्रेमप्रकाश चौहान, भेरूसिंह फुलवारिया, राजेंद्र सामरिया, रमेश मंसुरिया, गोविंद मौर्य, पत्रकार मनमोहन सेजु, पत्रकार ठाकराराम मेघवाल, विक्की मंसुरिया, छगन मेघवाल, हेमंत नामा, गोकलाराम कागड़ा, भूपेंद्र कागड़ा, नारायण बृजवाल, भागीरथ बृजवाल, छगन धन्दे, दिनेश मंसूरिया, जयरामदास वणल, रघुवीर सिंह, किशन, तोगाराम बृजवाल, श्रवण बृजवाल, गोविंद नामा, खेतपाल टाइगर, पेंटर किशन बृजवाल, अचलाराम पंवार, भरत फुलवरिया, भूपेंद्र बडेरा, शोभा बालाच, पप्पू लीलावत, तिजों, किरण विराट, छात्रा अंतिम, मोहनलाल, खेतेश जयपाल, थानाराम, अशोक देवपाल, प्रवीण, लकी सामरिया, अशोक पूनड़, मुल्तान सिंह, सन्नी सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
शिविर में सभी रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह समिति की यह पहल सामाजिक सहभागिता और मानवीय सेवा के क्षेत्र में एक प्रेरणादायक उदाहरण बनी।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल