
बालोतरा (Balotra) सवेरा संस्था संचालित मनोविकास विद्यालय में विश्व दिव्यांग दिवस का आयोजन हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। सवेरा संस्था और वी क्लब संस्था द्वारा संयुक्त रूप से किए गए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अतिथिगणए समाजसेवीए शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला न्यायधीश सचिव सिद्धार्थ दीप ने दिव्यांग बच्चों की व्यवस्थाओं एवं संस्था की सेवाओं की सराहना की। इस दौरान उन्होंने महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि जिले में बहुत ही जल्द मनोविकास बच्चों के लिए एक सुरक्षितए आधुनिक और सुसज्जित भवन का निर्माण किया जाएगाए जिससे इन विशेष रूप से सक्षम बच्चों को बेहतर शैक्षणिक और प्रशिक्षण सुविधाएँ उपलब्ध हो सकें। कार्यक्रम में संस्था की सचिव शोभा कोठारी द्वारा भोजन व्यवस्था करवाई गई। वी क्लब अध्यक्ष खुश्बू ढेलडिया ने बच्चों की देखभाल में जुटे शिक्षक गण व सहयोगियों की प्रशंसा की। क्लब सदस्य भगवती माधना ने आशीर्वाद दिया तथा नीलम ढेलडिया ने बच्चों को श्रीफल और मिठाइयाँ वितरित कीं। खतरगच्छ युवा परिषद से पुरुषोत्तम सेठियाए दीपक सेठियाए अभिषेक गोलेच्छा तथा अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश बांठिया सहित कई अतिथि कार्यक्रम में उपस्थित रहे। ओम बांठिया द्वारा मंच संचालन किया गया। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया तथा नेत्रहीन छात्रा ललिता का नृत्य प्रस्तुति सभी को प्रभावित कर गई। सवेरा संस्था के सचिव सत्यनारायण ने अतिथियों का आभार जताया। प्रधानाध्यापक सुनील ने दिव्यांग बच्चों के लिए चल रहे विशेष परीक्षणए प्रशिक्षण तथा आत्मनिर्भरता कार्यक्रमों की जानकारी दी और कहा कि संस्था बच्चों को समाज में सम्मानजनक और आत्मनिर्भर जीवन देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। कार्यक्रम के दौरान पूर्व पार्षद हीरालाल गोयलए रितु जिंदलए नीतू बालरए ऋषिकाए राखीए सुमनए रिंकूए उर्मिलाए सरिताए शिल्पाए आदि मौजूद रहे। विद्यालय परिसर में सौहार्दए प्रेम और उत्साह का वातावरण बना रहा। बच्चों की प्रतिभा और अतिथियों के प्रोत्साहन से आयोजन अत्यंत प्रभावी और सफल रहा।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
