
जैसलमेर (Jaisalmer) निजी बस स्टेण्ड के समीप बाड़मेर रोड पर खसरा नम्बर 478 में भूमि स्वामित्व को लेकर विवाद गहरा गया है। शुक्रवार को वक्फ ट्रिब्यूनल की ओर से नियुक्त मौका कमिश्नर ने मौका मुआयना कर रिपोर्ट तैयार की है। जिस पर नगरपरिषद आयुक्त ने उस रिपोर्ट को एकतरफा बताकर हस्ताक्षर नहीं किये। इस दौरान नगरपरिषद और वक्फ बोर्ड से जुड़े लोगों के बीच हल्की नोंक-झोंक भी हुई।इस बीच नगरपरिषद ने एक रात पहले सरकारी जमीन पर लगे साईन बोर्ड को हटाने और नकली कब्रिस्तान बनाने के आरोप में वक्फ बोर्ड के सदस्यों के विरुद्ध पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है।आयुक्त नगरपरिषद लजपालसिंह सोढ़ा ने बताया कि गत वर्ष अक्टूबर में पूर्व वक्फ बोर्ड के सदस्यों द्वारा अनाधिकृत रूप से निर्मित चारदीवारी को हटाकर नगरपरिषद ने मौकास्थल पर वक्फ बोर्ड और सरकारी जमीन की पैमाइश कर दी थी और पिछले दिनों नगरपरिषद सरकारी जमीन की सुरक्षा के लिए चारदीवारी करवा रही थी। इस दौरान रात को 11 से 1 बजे के बीच वक्फ बोर्ड के सदस्यों ने वहां पहुंचकर नगरपरिषद के बोर्डहटा दिये। वहां पर नकली कब्रे निर्मित कर सरकारी जमीन खुर्दबुर्द करने का प्रयास किया। जिसे समय रहते विफल किया गया। इस संबंध में आरोपियों के विरुद्ध पुलिस में मामला दर्ज करवाया जा रहा है।इधर मौका स्थल पर शुक्रवार को पहुंचे मौका कमिश्नर ने रिपोर्ट तैयार की और रवाना हो गये। उन्होंने नगरपरिषद पर सहयोग नहीं करने के आरोप लगाये हैं।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
