
भीलवाडा (Bhilwara) संस्कार जैन युथ सेवा संस्थान द्वारा रामस्नेही वाटिका मे आयोजित तीन दिवसीय गरबा महोत्सव में समाजजन सहित सभी गरबा प्रेमियों ने अपने सजीले अंदाज में गरबा कर मां की स्तुति की। संस्था अध्यक्ष सुनील दक एवं मंत्री देवेंद्र डूंगरवाल ने बताया की इस अवसर पर पारंपरिक गानों पर गरबा खेला और डांडिया खनकाए। आयोजन पूरी तरह धार्मिक और पारंपरिक स्वरूप में रखा गया है, फिल्मी गानों को शामिल नहीं किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मातारानी की आरती के साथ की गई। अतिथि के रूप में पुर्व मंत्री कालुलाल गुर्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशान्त मेवाडा, सत्यनारायण काबरा, पारसमल बोहरा, भैस्लाल पितलिया, गोविन्द मंत्री, राजेश नाहर उपस्थित रहे। गरबा महोत्सव में दिनेश पितलिया, सुनील लोसर, धर्मेश गांधी, प्रमोद पितलिया, विजय पितलिया, संजय मांडोत, दीपक पितलिया, पवन बोहरा, तरूण डुगरवाल, दिनेश मांडोत, गोतम मेहता, दिलिप बोहरा का सहयोग रहा।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल
