
Rajasthan: विधानसभा में अध्यक्ष वासुदेव देवनानी (Dawasudev Devnani) एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुँचे। जहां उन्होंने माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में शिरकत की हैं। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी कंप्यूटर कक्ष और स्मार्ट कक्षा कक्षा का लोकार्पण किया। वहीं उन्होंने चुनाव आयोग लग रहे आरोप पर उन्होंने बोला कि जो संवैधानिक संस्था है उनसे बैठकर बात करनी चाहिए ऐसा माहौल नहीं बनना चाहिए। वहीं उन्होंने कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्टूडेंट्स व समाज से स्वदेशी चीजों का इस्तेमाल करने का आह्वान किया है ताकि भारत देश विश्व शक्ति बन सके।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि जो संवैधानिक संस्था है उनकी निष्पक्षता और उनके प्रति श्रद्धा का भाव सभी लोग बनाए रखें। बवार्ता और संवाद के दौरान कहीं कोई बात आती है तो बैठकर करना लेकिन ऐसा माहौल बनाना जिससे हमारे शत्रु राष्ट्र को कोई बल मिले। ऐसा किसी को भी नहीं करना चाहिए।
भारत देश विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है भारत देश विश्व की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनने जा रही है तो विश्व के कई देशों को यह रास नहीं आ रहा है अमेरिका के राष्ट्रपति ने टेरिफ लगाया है। इसलिए भारत को आगे बढ़ाने के लिए युवा पीढ़ी और समाज को आगे आना होगा इसके लिए जितना स्वदेशी का इस्तेमाल कर सके भारत के लोगों को करना चाहिए ताकि भारत विश्व शक्ति बन सके । प्राचार्य संतोष आनंद ने कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। इस दौरान जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह, महापौर राकेश पाठक ने विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत अभिनंदन किया।