भीलवाडा (Bhilwara) मेवाड़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री की 54वीं वार्षिक आम सभा एवं कार्यकारिणी समिति व पदाधिकारियों के वार्षिक चुनाव आज सम्पन्न हुए। आमसभा के बाद कार्यकारणी समिति की प्रथम बैठक में जेके टायर एण्ड इण्डस्ट्रीज लिमिटेड के मुख्य महाप्रबंधक अनिल मिश्रा (Anil Mishra) को सर्वसम्मति से वर्ष 2025-26 के लिए अध्यक्ष चुना गया। आर के जैन को लगातार 9वें वर्ष मानद महासचिव चुना गया। आर के जैन, सीएस है एवं कॉर्पाेरेट सलाहकार है एवं काफी सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए है। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के पूर्व कार्यकारी निदेशक डॉ आर सी लोढा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं हिन्दुस्तान जिंक के किशोर कुमार एस एवं मनोमय टेक्स इण्डिया के योगेश लढ्ढा, संगम इण्डिया लिमिटेड के अनुराग सोनी को उपाध्यक्ष चुना गया। निर्मल जैन को संयुक्त सचिव एवं एस के सुराना को कोषाध्यक्ष चुना गया। इससे पूर्व मानद महासचिव आरके जैन ने गत वर्ष की गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि हमीरगढ़ रोड पर कानून व्यवस्था की समस्या को जिला प्रशासन एवं विशेष रुप से एसपी साहब के सहयोग से काफी हद तक निवारण किया गया। चैम्बर सांसद एवं विधायक के मार्फत भीलवाडा में पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क की स्थापना के लिए सतत प्रयासरत है। आरआईपीएस 2024 में चौम्बर के प्रयासों से काफी संशोधन किये गये। इस वर्ष फिक्की, सीआईआई, सीआईटीआई एवं राजस्थान टेक्सटाइल मिल्स एसोसिएशन जैसे राष्ट्र स्तरीय संगठनों के साथ कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। निवर्तमान अध्यक्ष डीपी मंगल ने अपने कार्यकाल के दौरान चैंबर के पूर्वाध्यक्षों एवं सभी सदस्यों के सहयोग के प्रति आभार प्रकट किया।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल
