
राजसमंद (Rajasamand) इस शिविर में नगर पालिका आमेट द्वारा अधिशाषी अधिकारी शंकरलाल रैगर के निर्देशानुसार “शहर सेवा अभियान” में नगर पालिका,जलदाय विभाग,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग,समेकित बाल विकास,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग द्वारा मौके पर समस्याओं को सुनकर 169 का निराकरण करके लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया गया। इस दौरान समाजसेवी चत्तर डांगी व श्री पाल पारीक द्वारा शहरी सेवा शिविर में जन्म प्रमाण पत्र वितरित किया 17 सितंबर से 27 सितंबर तक कुल लाभार्थियों की संख्या 1046 रही। जिसमें पालनहार योजना प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना,PMJY KYC, विद्युत सप्लाई सबंधी,एनसीडी स्क्रीनिंग आदि के माध्यम से आमजन को राहत प्रदान की गई। सामाजिक सुरक्षा पेंशन,मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना,ऋण आवेदन हेतु जानकारी प्रदान की गई।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
