
राजसमंद (Rajsamand) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शताब्दी वर्ष के निमित्त संघ के आमेट जिला अन्तर्गत दिवेर खण्ड के काछबली मण्डल का पथ संचलन मण्डावर ग्राम में निकला। पथ संचलन में पांच वर्ष से 100 वर्ष तक के सैकड़ो स्वयंसेवकों ने अनुशासनबद्ध पंक्तियों में भाग लिया। विशेष बात यह रही कि लगातार चल रही बरसात के बीच भी स्वयंसेवकों का उत्साह देखने लायक था। भीगते वस्त्रों और छलकते उत्साह के साथ तय समय व तय मार्ग पर गाँव की गलियों से निकला। यह संचलन ग्रामीणों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। मण्डावर के देवनारायण मंदिर सिरोला से प्रारंभ हुआ पथ संचलन सिरोला, निचली नामाकाकर, पंवार बस्ती, पीथड़ा, ठाकडा की गुआर, भैरुनाथ मंदिर , मालातो की गुआर, डूंगातों की गुआर, कनियातों की गुआर, होली का थाक,जलेश्वर महादेव मंदिर होते हुए मण्डावर स्कूल में समापन हुआ। इस अवसर पर वार्ता का आयोजन हुआ जिसमें स्वयंसेवको के अतिरिक्त सैकड़ो ग्रामवासियों ने भाग लिया। ग्रामवासियों ने पथ संचलन में जगह-जगह पुष्प वर्षा की तथा जयघोष नारों से स्वयंसेवकों का स्वागत किया। संचलन के दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरम् के गगनभेदी नारे गूंजते रहे। इस अवसर पर पूरे गाँव में देशभक्ति का माहौल देखने को मिला और युवा वर्ग का उत्साह विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
