राजस्थान में वायुसेना का एक लड़ाकू विमान क्रैश हो गया। ये हादसा जैसलमेर के जवाहर नगर में हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गया।
हालांकि, पायलट के सुरक्षित होने की बात बताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, क्रैश होने वाला वायुसेना का लड़ाकू विमान तेजस था। हादसे के बाद वायुसेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए है।
BREAKING: An Indian Air Force LCA Tejas fighter has crashed in Jaisalmer. Pilot thankfully ejected safely. This is the first crash of the indigenous jet since it first flew 23 years ago. An incredible safety record sadly broken today. pic.twitter.com/UkwXwWXKlk
— Shiv Aroor (@ShivAroor) March 12, 2024
जानकारी के अनुसार, मंगलवार (12 मार्च, 2024) को दोपहर में करीब सवा दो बजे भील समाज के हॉस्टल पर तेजस जा गिरा। हादसे के वक्त हॉस्टल खाली था। इससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। भील समाज के पास में ही मेघवाल समाज का हॉस्टल बना हुआ है।
मेघवाल समाज हॉस्टल में रहने वाले गिराधारीलाल ने बताया- भील समाज के इस हॉस्टल में पांच कमरे बने हुए हैं। जिस कमरे में फाइटर जेट गिरा है, वहां करीब 15 बच्चे रहते हैं। सुबह 7 बजे बच्चे बाहर चले गए थे। इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ है।
एयरफोर्स के अधिकारियों ने बताया कि फाइटर प्लेन में एक ही पायलट था। उसे आर्मी हॉस्पिटल भेजा गया है। क्रैश होने से पहले वह इजेक्ट हो गया था। अचानक हुए धमाके के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
बता दे कि राजस्थान के पोखरण के रेगिस्तानी इलाके में महा अभ्यास ‘भारत शक्ति’ हो रहा है। इसके तहत तीनों सेनाओं के स्वदेश निर्मित रक्षा उपकरणों की शक्ति का प्रदर्शन किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेना के ‘भारत शक्ति’ अभ्यास का अवलोकन करने पहुंचे हैं। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी वहां मौजूद हैं।
हनुमानगढ़ में भी हुआ था हादसा
जानकारी के मुताबिक, मई 2023 में राजस्थान के हनुमानगढ़ में इसी तरह का एक हादसा हुआ था। यहां एयरफोर्स का मिग-21 विमान क्रैश होकर रिहायशी इलाके में गिर गया था।
इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गई थी। हालांकि, दोनों पायलट खुद को इजेक्ट करने में सफल रहे रहे थे। विमान ने सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी और बहलोलनगर में जा गिरा और क्रैश हो गया था।