
अहमदाबाद (Ahmadabad) मकर संक्रांति के पावन पर्व के उपलक्ष्य में शहर के प्रतिष्ठित सेवंथ डे एडवेंटिस्ट हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित ड्राइंग प्रतियोगिता में कक्षा 5वीं के छात्र अव्यान अमित डांगरा ने अपनी कला का जादू बिखेरते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है।अपनी तूलिका से जीवंत रंग भरते हुए अव्यान ने मकर संक्रांति के उत्साह और भारतीय संस्कृति को कागज पर बखूबी उकेरा। इस उपलब्धि से उत्साहित स्कूल प्रशासन और क्लास टीचर ने अव्यान द्वारा बनाई गई ड्राइंग को स्कूल के सूचना बोर्ड (Notice Board) पर प्रदर्शित किया और अव्यान के साथ इस विशेष उपलब्धि को यादगार बनाने के लिए फोटो भी खींचा ।अव्यान के माता पिता श्रीमति विधा अमित डांगरा ने इस सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि अव्यान बचपन से ही रचनात्मक कार्यों में रुचि रखता है। स्कूल के शिक्षकों ने अव्यान की सराहना करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस छोटी सी उम्र में अव्यान की यह सफलता अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनी है।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
