सोमवार को सुबह 7: 15बजे सोजत रोड(Sojat Road) तेरापंथ भवन से श्री आचार्य माहाश्रमण अपनी धवल सैना के साथ विहार होकर तिलक मार्ग शनिदेव मंदिर के सामने युग प्रधान श्री महा श्रमण मार्ग का मुख्य अतिथियों द्वारा लोकार्पण किया जाएगा ।वही कांतिलाल पीपाड़ा परिवार द्वारा नवनिर्मित आचार्य श्री महाश्रमण अतिथि भवन मे पधारेंगे।जिसमें मुख्य अतिथि लक्ष्मी नारायण दवे पूर्व कैबिनेट मंत्री सोजत विधायक शोभा चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील भंडारी, पूर्व सरपंच लक्ष्मी कच्छवाहा सहित गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार
