जोधपुर। सस्ता सोना दिलवाने के नाम पर 18 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ 6 महीने पहले लूणी थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। इस ठगी में आरोपी के साथ उसके दो साथी भी शामिल थे। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। लूणी थानाधिकारी हुकम सिंह ने बताया कि 22 अगस्त 2023 को सर गांव निवासी निमाराम पुत्र पुखराम पटेल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
जयपुर ले जाकर सुनार से की ठगी
रिपोर्ट में बताया कि सर गांव में उसकी सायरी ज्वैलर्स नाम से दुकान है। वर्ष 2021 में गांव में ही रहने वाले ओमाराम ने उसे जयपुर से सस्ता सोना दिलवाने का झांसा दिया था। पीड़ित उसके साथ 18 लाख रुपए लेकर जयपुर गया था। वहां ओमाराम व उसके दो और साथी अनिल अग्रवाल व विशाल सिंह ने मिलकल उसके साथ ठगी करते हुए पैसे ऐंठ लिए। दो साल तक आरोपी पीड़िता को सोने व पैसे को लेकर टरकाते रहे। इसके बाद पीड़ित ने मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने इस संबंध में कार्रवाई करते हुए सर गांव निवासी ओमाराम उर्फ ओमप्रकाश पुत्र नरसिंगराम पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पैसों की रिकवरी को लेकर पूछताछ की जा रही है। साथ ही धोखाधड़ी में शामिल उसके दो साथी अनिल व विकास की तलाश की जा रही है।