खिंवाड़ा मगरतलाब ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले गांवों में इन दिनों बिजली के ढीले तारों की वजह से कभी भी बड़ा हादसा घटित हो सकता हैं। मगरतलाव ग्राम पंचायत के पूर्व वार्डपंच जगदीश शर्मा ने बताया कि मगरतलाब ग्राम पंचायत के विभिन्न गांवों के आम रास्तों व खेतों में बिजली के तार इतने नीचे झूल रहे हैं कि उसके नीचे से ट्रैक्टर निकलते वक्त ट्रोली में खड़े किसान अगर हाथ ऊपर करें तो इन तारों को छू सकता हैं।
शर्मा ने बताया कि मगरतलाब ग्राम पंचायत के छोटी खारची गांव में समाराम देवासी के खेत में बिजली के तार कम ऊंचाई पर झूल रहे हैं। ऐसे खेत में ट्रैक्टर जुताई बहुत बड़ी परेशानी से हो रही है। इसी तरह इसी गांव के लालचंद उपाध्याय, चंदू प्रजापत के खेतो में भी तारों के नीचे होने के चलते किसानो को कृषि कार्य करने में भारी समस्याओं से रूबरू होना पङ रहा हैं।
इसी तरह भाणका-छोटी खारची मुख्य मार्ग पर भी तार इतने नीचे झूल रहे हैं कि किसी भी राहगीरों व वाहन चालकों के साथ कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती हैं। शर्मा ने बताया कि कई स्थानों पर डीपी पर इंसुलेटर भी नहीं हैं। डीपी के तार खुले पड़े हैं। ऐसे में मवेशियों का बिजली की चपेट में आने का भय बना हुआ हैं। इस बारे में कई मर्तबा विद्युत विभाग के अधिकारियों को अवगत कराए जाने के बाद भी समस्या का हल नहीं हुआ हैं।