
राजसमंद (Rajsamand) चारभुजा थाना क्षेत्र के केलवाड़ा सड़क मार्ग पर महेश्वरी सेवा सदन के सामने सड़क से गुजर रही ट्रैक्टर ट्राली और नियंत्रित होकर पहाड़ी पर चढ़ गई जहां टैक्टर पर सवार पास बैठे मजदूर बंशीलाल 19 पिता बाबूलाल भील निवाशी कीटो का गुड़ा खिंवाड़ा थाना खिंवाड़ा की ट्रॉली के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई। वही पुलिस पहुंचती उससे पूर्व ही चालक मौके से फरार हो गया । जहां घटना की जानकारी मिलने पर चारभुजा थाने के एएसआई भंवर सिंह,एसआई महिपाल सहित जाप्ते के साथ पहुंच कर मृतक बंशीलाल को ट्रॉली के नीचे से निकाल कर चारभुजा के सीएससी लेजाया जहां जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर शव को मुर्दा घर में रखवाया जहां खिंवाड़ा से परिजनों के आने पर पीएम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।वही पुलिस ने टैक्टर ट्रॉली को जप्त कर ट्रॉली चालक के खिलाफ जांच शुरू कर दी।
रिपोर्ट -नरेंद्र सिंह खंगारोत