लोकदेवता बाबा रामदेव जी के विश्व विख्यात 641 वें वार्षिक मेले में बाबा की समाधि के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का विशाल जनसैलाब उमड़ा। देश के कोने-कोने से श्रद्धालु अपनी आस्था एवं विश्वास के साथ बाबा के दरबार में पहुंच रहे है। इस दौरान बाबा की समाधि तक पहुंचने एवं दर्शन के लिए श्रद्धालुओं ने घंटों कतारों में खड़े रहकर राम सा पीर के जयकारों के साथ भक्ति भावना से दर्शन किए।
इस वर्ष मेले की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं ने विशेष रूप सेश्रद्धालुओं का ध्यान आकर्षित किया है। जिला प्रशासन, पुलिस, चिकित्सा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, विद्युत, नगर पालिका पोकरण, आपदा प्रबंधन, सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय जैसलमेर सहित संबंधित विभागों ने समन्वित प्रयासों से ऐसा प्रबंधन प्रस्तुत किया, जिसकी चारों ओर सराहना हो रही है।
प्रशासनिक तैयारियों में झलका सुशासन का प्रतिबिंब मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के सुशासन के संकल्प को साकार करने के लिए जिला प्रशासन ने मेले की व्यवस्थाओं को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी है। जिला कलक्टर प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे सहित समस्त प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वयं मेले की तैयारियों का निरीक्षण कर हर विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।
चाक-चौबंद पुलिस एवं ट्रैफिक प्रबंधन
मेले के दौरान इस बार श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए पुलिस विभाग ने कानून एवं शान्ति व्यवस्था सुरक्षा प्रबंधन की सख्त व्यवस्थाएं की है। संपूर्ण मेला क्षेत्र में व्यापक पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी निगरानी, पैदल गश्त और महिला सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए। ट्रैफिक पुलिस ने भी पार्किंग, वाहनों की आवाजाही और भीड़ नियंत्रण में प्रभावी भूमिका निभाई। चिकित्सा सेवाएं बनी संबल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेन्द्र पालीवाल के निर्देशन में मेले में 24ग7 चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाई गईं। साथ ही 7 स्वास्थ्य चौकियां, 1 मोबाइल वैन ओपीडी और 14 एम्बुलेंस के माध्यम से श्रद्धालुओं को आपातकालीन सेवाएं दी जा रही हैं। विगत 11 अगस्त से अब तक 50,000 से अधिक श्रद्धालुओं को चिकित्सा सहायता प्रदान की जा चुकी है।
पेयजल और स्वच्छता पर विशेष ध्यान
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा पूरे मेले में स्वच्छ पेयजल की समुचित व्यवस्था की गई है। जलभराव को रोकने के लिए ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त किया गया है। ग्राम पंचायत रामदेवरा व पंचायत समितियों ने सफाईकर्मियों की पर्याप्त तैनाती कर संपूर्ण मेला क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने में अपनी महत्ती भूमिका निभाई है।
बिजली, रोशनी और रात्रि व्यवस्था
मेले को देखते हुए विद्युत विभाग द्वारा निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। साथ ही विभाग द्वारा रात के समय में भी रोशनी की बेहतर पर्याप्त व्यवस्था की गई है, जिससे श्रद्धालुओं को कतारों में किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो रही है, ताकि भक्तजन सुगमतापूर्वक दर्शना कर सकें।
श्रद्धालुओं की प्रतिक्रिया
मेले में आए श्रद्धालुओं ने कहा कि इस बार मेले के दौरान प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाएं अभूतपूर्व है। साफ-सफाई, सुव्यवस्थित दर्शन की व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, पेयजल आपूर्ति एवं सुरक्षा हर मोर्चे पर प्रशासन ने बेहतरीन कार्य किया है। साथ ही, इस दौरान श्रद्धालुओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा, जिला कलक्टर प्रताप सिंह एवं संपूर्ण जिला एवं मेला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही, सभी का आभार भी जताया है। बाबा रामदेव मेले में उमड़ा यह श्रद्धा का जनसैलाब न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह सुदृढ़ प्रशासनिक समन्वय और सुशासन की मिसाल भी बना है। रामदेवरा की इस पावन धरा पर बाबा के जयकारों के साथ जनसेवा की यह भावना एक यादगार अनुभव बन गई।
रिपोर्ट- कपिल डांगरा