
रेवदर(Revdar) उपखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत पुनर्गठन की प्रक्रिया में नवसृजित ग्राम पंचायत ढीबड़ी को यथावत बनाए रखने की मांग को लेकर सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों ने रैली निकाली। रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों के समर्थन में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि पूर्व में जारी पुनर्गठन सूची में ग्राम पंचायत ढीबड़ी का गठन प्रस्तावित किया गया था। हालांकि, मेथीपुरा गांव के कुछ ग्रामीणों द्वारा इस प्रस्ताव का विरोध करते हुए ग्राम पंचायत ढीबड़ी को निरस्त करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया था।
वही प्रदर्शनकारियों का कहना है कि प्रशासन द्वारा पहले जारी की गई सूची के अनुसार ही ग्राम पंचायत ढीबड़ी को यथावत रखा जाए। उनका यह भी कहना है कि यदि ढीबड़ी ग्राम पंचायत को निरस्त किया गया तो इसमें शामिल तीनों गांवों के ग्रामीण सामूहिक रूप से धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।