
जैसलमेर (Jaisalmer) में कांग्रेस की कमान किसके हाथ में रहेगी उसका फैसला अतिशीघ्र होने जा रहा है। पिछले दिनों संगठन सृजन अभियान के तहत जो पर्यवेक्षक जैसलमेर आए थे। उन्होंने 6 नेताओं के नाम का पैनल तैयार कर पार्टी नेताओं को सौंप दिया है।
इस पैनल में छंटनी के बाद राहुल गांधी की मंजूरी के बाद नाम की घोषणा की जाएगी। पार्टी सूत्रों ने बताया कि जैसलमेर से नामों में दोनों पक्षों द्वारा सुझाए 6 चेहरों के नाम शामिल किये गये हैं।
जिलाध्यक्ष चयन के लिए फीडबैक के आधार पर पर्यवेक्षकों ने पैनल तैयार किया है। जिसमें पूर्व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, पूर्व प्रधान अमरदीन फकीर, मौजूदा जिलाध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर, युवा नेता मुराद फकीर, विकास व्यास एवं खटन खां के नाम शामिल है। अब इन नामों की छंटनी कर तीन नामों का फाइनल पैनल राहुल गांधी को सौंपा जायेगा।कांग्रेस में मूल ओबीसी को जिलाध्यक्ष बनाये जाने के दावे की हवा निकलती दिख रही है केवल उम्मेदसिंह तंवर इनमें से मूल ओबीसी से आते हैं। इसके अलावा सर्वाधिक दावेदार मुस्लिम वर्ग से है। हालांकि पूर्व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल भी प्रमुख दावेदार के रूप में उभरी है।पार्टी सूत्रों ने बताया कि नवम्बर के पहले सप्ताह में जिलाध्यक्ष की घोषणा की जा सकती है।
पिछले दिनों संगठन सृजन अभियान के तहत जैसलमेर आए पर्यवेक्षकों के सामने पूर्व मंत्री शाले मोहम्मद गुट ने अल्पसंख्यक समुदाय से तो पूर्व विधायक रूपाराम धनदेव गुट ने मूल ओबीसी वर्ग से नया जिलाध्यक्ष बनाने की वकालत की थी। दोनों गुट पर्यवेक्षक के सामने अलग से बैठे भी थे। सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने दोनों पक्षों को समझाकर एक नाम पर सहमति बनाने के प्रयास भी किए परंतु सहमति अंत तक नहीं बनी थी।
रिपोर्ट -कपिल डांगरा
