मंडार (Mandar) 25 जनवरी को होने वाले हिंदू महासम्मेलन का दिया संदेश कार्यक्रम लेकर बुधवार को जन जागरण हेतु वाहन रैली का आयोजन किया गया एवं आम जनता को इस हिंदू सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मावाराम चौधरी एवं चंदन सिंह परिहार ने बताया कि हिंदू सम्मेलन के कार्यक्रम को लेकर बुधवार को हिंदू धर्म के लोगों को पीले चावल देकर कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया गया। वहीं धर्म ध्वजाओं के साथ में पूरे गांव को सजाया गया। वहीं कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर बुधवार को विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया एवं यह वाहन रैली गुंडवाडा सोनेला, जुआदर भीलडा में निकाली गई, जहां पर आम जनता को हिंदू सम्मेलन के प्रति जागृत किया गया। जगह-जगह पर वाहन रैली पर पुष्प वर्षा भी की गई। रैली में वीरेंद्र पाल सिंह इंदा,तरुण कुमार खंडेलवाल,गुलाब माली,चेतन घाची,सुरेश चौधरी,हरसन देवासी,निकुल पंचाल,हर्षवर्धन सिंह इंदा ,गणेश पंचाल,मोटाराम चौधरी,करसन घाची, खेताराम सुथार ,देवाराम देवासी, जयेश खंडेलवाल, हितेश जैन,भरत प्रजापत ,गंगा शंकर,अंकित सुथार ,प्रकाश प्रजापत तथा हेडकोनिस टेबल गणेश राम की अगुआई में पुलिस जाब्ता मौजूद।
रिपोर्ट – अशरफ भाटी
