भीलवाडा (Bhilwara) भक्ति व शक्ति के महापर्व शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर, भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी के नेतृत्व में, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भीलवाड़ा से श्री भरका देवी माताजी तक सद्भावना पदयात्रा का आयोजन किया गया। यह पदयात्रा प्राणी मात्र की सेवा के संकल्प को लेकर आहूत की जाती है। पदयात्रा संयोजक राकेश कोठारी और गौतम कोठारी ने बताया कि श्री भरका देवी माताजी मित्र मंडल द्वारा वर्षों से प्राणी मात्र की सेवा के संकल्प को लेकर यह पदयात्रा की जा रही है। इस वर्ष यात्रा का शुभारंभ निम्बार्क आश्रम गौशाला में गौमाता के दर्शन व गौ ग्रास से शुभारम्भ किया गया। यात्रा का उद्देश्य और प्रेरणा पदयात्रा का मुख्य भाव प्रत्येक प्राणी मात्र के जीवन में सुख, शांति, सौहार्द और स्नेह प्रेम बना रहे। विधायक अशोक कोठारी के नेतृत्व में यह पदयात्रा ग्रामीण क्षेत्रों से होते हुए श्री भरका माता मंदिर पहुंची। पदयात्रा के दौरान जहां-जहां राहगीर मिले, उन्हें सद्प्रेरणा के साथ फल वितरित किए गए। इसी के साथ विधायक श्री कोठारी ने ग्रामीणों को बताया कि अभी श्री मोदी जी के नेतृत्व में जीएसटी बचत उत्सव के अंतर्गत हम सभी को स्वदेशी वस्तुओं को ही अपनाते हुए प्लास्टिक का उपयोग बंद कर पर्यावरण को बचाते हुए विकसित भारत संकल्प को प्रबल करना है। राजस्थान केमुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हमारे अन्नदाताओं के लिए अतिवृष्टि से खराबे का पूरा मुआवजा भी देते हुए सभी वर्गों का पूर्ण रूप से ध्यान रख रहे हैं। धार्मिक भजन व कीर्तन करते हुए माताजी के नाम के जयकारे लगाते पदयात्रियों को भक्ति शक्ति के साथ राष्ट्र के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने की प्रेरणा भी मिली। इसी के साथ कुछ अंतराल के बाद मौन प्रार्थना संकल्प के साथ पदयात्रा चली। इस विशाल सद्भावना पदयात्रा में प्रमुख रूप से गौवत्स लालजी महाराज, डॉ. देवेंद्र कुमावत, अंशुल कोठारी, विश्वनाथ प्रताप सिंह, आशुतोष, मुकेश खंडेलवाल, नारायण मेलाना, अनिल बोहरा, विनोद सिंघवी, नवीन खंडेलवाल, संजय जैन, राजेश विश्नोई, अनिल बंब, कैलाश तातेड, ज्ञानमल नाहर, पन्ना लाल, अशोक श्रीमाल, किशन शर्मा, सोनू सेन, राजू रांका, दिनेश लक्षकार, आशुतोष, कमलेश डाड, मनोज शर्मा, एडवोकेट आजाद शर्मा, अर्पित कोठारी, राघव आचार्य, प्रशांत परमार, गजेंद्र सिंह राठौड़, सत्य नारायण गुग्गड, अभिषेक केडिया, राजकुमार ईनाणी, कमल कोठारी, राजू राठी, दिनेश सुथार, प्रिंस जैन, अजय पाराशर, सारथी राजू सेन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल
