
अहमदाबाद (Ahmedabad) रेलवे यात्रियों को ठगी का शिकार बनाने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए आरपीएफ पोस्ट अहमदाबाद की CPDS टीम ने तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 11 मोबाइल फोन, तीन पिट्ठू बैग, एक घड़ी और ₹3,975 नकद सहित कुल ₹3,17,250 मूल्य का सामान बरामद हुआ है। सभी आरोपियों को अग्रिम कार्रवाई के लिए जीआरपी अहमदाबाद को सौंप दिया गया है।
कैसे पकड़ा गया गिरोह?
वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर अहमदाबाद स्टेशन पर गुप्त निगरानी लगाई गई थी। निरीक्षक अहमदाबाद द्वारा साझा की गई सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध व्यक्ति पर टीम की नज़र गई। शक के आधार पर उसे रोका गया, जिसके बाद पूछताछ में उसके दो अन्य साथी भी स्टेशन पर मौजूद होने की जानकारी मिली।टीम ने तुरंत दोनों को भी प्लेटफॉर्म हॉल से हिरासत में ले लिया।गहन पूछताछ में तीनों ने यात्रियों से ठगी करने की बात स्वीकार की।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार है
1️⃣ रामपुकार महतो उर्फ पुकार (45), सीतामढ़ी, बिहार
2️⃣ विकास कुमार उर्फ राजू (25), सीतामढ़ी, बिहार
3️⃣ आकाश कुमार उर्फ मुन्ना (22), सीतामढ़ी, बिहार
ठगी का तरीका: बेहद चालाकी से भोले यात्रियों को बनाते थे निशाना*गिरोह खास तौर पर बिहार–उत्तर प्रदेश जाने वाले कम पढ़े-लिखे, उम्रदराज़ यात्रियों को लक्ष्य बनाता था।
• भाषा बोलकर दोस्ती जमाते • जरूरत का बहाना कर ₹100–₹200 कैश देकर अपने UPI पर पेमेंट करवाते • इसी दौरान यात्री का UPI PIN देख लेते • इसके बाद ट्रेन में ‘रिश्तेदार TTE’ होने का झांसा देकर भरोसा जीतते • टिकट बनवाने के नाम पर यात्री का मोबाइल लेकर पैटर्न लॉक हासिल कर लेते • मौके से फरार होकर मोबाइल व खाते से पैसे उड़ा लेते*बरामद सामान*टीम ने आरोपियों से जिन वस्तुओं को बरामद किया है उनमें शामिल हैं • 11 मोबाइल फोन (Samsung, OnePlus, Vivo, Oppo, Realme, Nothing, Infinix) • 2 बैंक ATM कार्ड • 2 आधार कार्ड • 1 घड़ी • 3 बैग • ₹3,975 नकद*गिरफ्तार करने वाली टीम* • ASI मानसिंह • CT नसीब सिंह • CT मुकेश सैनी • CT सुनील यादव • CT पूरणमल समोता • कांस्टेबल अनिल जाट (RPF Post ADI) • CT अंकित (CIB/ADI)
मुख्य आरोपी पर पहले से कई मामले दर्ज
मुख्य आरोपी रामपुकार महतो के खिलाफ पहले भी राजकोट, गांधीधाम और जामनगर में कई मामले दर्ज हैं। इनके विरुद्ध BNS की विभिन्न धाराओं में कार्रवाई जारी है।वर्तमान में तीनों आरोपी ADI CR No. 505/2025 U/S BNS 303(2) के तहत जीआरपी/ADI में आरोपी बनाए गए हैं।आरपीएफ की इस त्वरित कार्रवाई ने त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुरक्षा को मजबूती दी है। मौके की गंभीरता को देखते हुए आगे की पूछताछ और जांच जारी है।
