
जोधपुर (Jodhpur) आर्य समाज महामंदिर व आर्य वीर दल क्रान्तिकारी पण्डित रामप्रसाद बिस्मिल व्यायामशाला के संयुक्त तत्वावधान मे होम अष्टमी के अवसर पर सामूहिक यज्ञ का आयोजन श्रीकृष्ण मंदिर जाटा बास मे वैदिक विद्वान सेवाराम आर्य के पुरोहित्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सेवाराम आर्य ने नवरात्रा एवं उपवास के बारे में सम्बोधित करते हुए कहा की नवरात्रा का मतलब परमात्मा को याद करना एवं उनके नजदीक बैठना होता है। उपवास के बारे में बताया की विद्वानों के पास बैठकर ज्ञान प्राप्त करना ही उपवास है। यज्ञ के बारे में बताया कि होम [यज्ञ] के द्वारा पर्यावरण को शुद्ध कर मानव को विभिन्न मौसमी बीमारीयो से बचाव जा सकता है। जिस प्रकार हम दिवाली को अपने घर की सफाई करते हैं इसी तरह यज्ञ पर्यावरण में फैली अनेक बीमारीयो से मानव जाति को रक्षा करता है। इसलिए वर्षा ऋतु के बाद नवरात्रा, दीपावली आदि सभी त्योहारो पर बङे -बङे यज्ञ हुआ करते थे।कार्यक्रम में आर्य समाज के संरक्षक हेम सिंह आर्य, प्रवीण गहलोत प्रधान, नरेंद्र गहलोत, प्रदीप देवड़ा , महेंद्र आर्य, जयेश ,शान्ति, सरोज देवडा व श्री कृष्ण मंदिर जाटावास के पदाधिकारी, सदस्य, और कार्यकर्ता मोजूद रहे।
रिपोर्ट- घेवरचन्द आर्य
