
भीलवाड़ा (Bhilwara) दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन, जिला माहेश्वरी महिला संगठन भीलवाड़ा द्वारा एमपीएस पब्लिक स्कूल छापरी मे सात दिवसीय आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया गया। जिलाध्यक्ष प्रीति लोहिया ने बताया कि आत्मरक्षा प्रशिक्षण बालिकाओं को मानसिक, शारीरिक और बौद्धिक रूप से मजबूत बनाता है। इस शिविर का उदेश्य लड़कियों को आज के परिवेश में गलत आचरण वाले व्यक्तियों से कैसे अपने आप को बचाए। यह प्रशिक्षण न केवल उनका आत्मविश्वास बढ़ाता है बल्कि शिक्षा के प्रति उनकी निरंतरता को भी प्रोत्साहित करता है। प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पश्चिमांचल संयुक्त मंत्री शिखा भदादा एवं प्रदेश अध्यक्ष सीमा कोगटा द्वारा किया गया। शिविर मे प्रशिक्षिका धर्म जागरण चितौड़ प्रांत संयोजिका विनीता तापड़िया द्वारा 55 बालिकाओं को आत्म रक्षा प्रशिक्षण दिया गया। स्कूल प्रधानाचार्य रेखा लोहिया ने बताया कि उनके बालिकाएं गांवों से भी आती हैं उसको देखते हुए आत्म रक्षा कार्यशाला से उनको बहुत लाभ मिलेगा आगे भी ऐसी कार्य शाला का आयोजन करवाते रहेंगे। इस अवसर पर अंजना तोषनीवाल, राजकुमारी शर्मा, श्वेता गगरानी एवं रेखा पाराशर सहित कई अध्यापिकाएं उपस्थित रही। अंत मे जिला सचिव भारती बाहेती ने शिविर की सफलता के लिए सभी का आभार प्रकट किया।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल
