भीलवाड़ा। अग्रकुल प्रवर्तक भगवान श्री अग्रसेन जी के 5148 वें जन्मोत्सव के अवसर पर श्री अग्रवाल समाज सम्पत्ति ट्रस्ट, भीलवाड़ा के तत्वाधान में अग्रवाल नवयुवक मण्डल व अग्रवाल महिला मण्डल द्वारा ‘‘श्री अग्रसेन जन्मोत्सव 2024 का आयोजन गुरुवार दिनांक 03 से शनिवार 12 अक्टूबर 2024 तक किया जाएगा। 10 दिवसीय इस आयोजन में बालक, बालिकाओं, महिलाओं व पुरषों के विभिन्न आयु वर्गाे में 55 से भी अधिक विविध आयोजन व प्रतियोगिताए आयोजित की जाएगी।
अग्रवाल नवयुवक मंडल अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य व डिजिटल इंडिया अभियान के समर्थन में आयोजनों की जानकारी हेतु विस्तृत कार्यक्रम पत्रिका को डिजिटल प्रारूप में ही प्रकाशित किया गया है। आमंत्रण एवं कार्यक्रम की ई-पत्रिका का विमोचन अग्रवाल उत्सव भवन में ट्रस्ट अध्यक्ष मदनलाल अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, मंत्री बद्री गोपाल बंसल, दामोदर अग्रवाल, राकेश बुबना, पश्चिमी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन महामंत्री संजय निमोदिया, महिला मंडल अध्यक्षा दीपिका निमोदिया, सचिव रितु नागौरी, जोन समिति पदाधिकारी रामगोपाल अग्रवाल, नवरत्न जैन, उत्सव मित्तल, नरेंद्र गोयल, सुनील क्याल, नवयुवक मंडल सचिव वेंकटेश गोयल, धीरज अग्रवाल सहित विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा किया गया।
उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी अर्पित अग्रवाल ने बताया की जन्मोत्सव कार्यक्रमो की शुरूआत 03 अक्टूबर को भगवान श्री अग्रसेन जी की पूजा अर्चना, भव्य शोभायात्रा व महाआरती से होगी। दिनांक 04 से 10 अक्टूबर तक दोपहर में विभिन्न महिला प्रतियोगिताओं व बच्चों की आर्ट क्राफ्ट, खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। 04 से 06 अक्टूबर को सायंकाल में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा जिसमे बालक बालिकाओं के लिए रैंप शो, विविध वेशभूषा, सामूहिक नृत्य एवं एकल नृत्य आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।
8 से 10 अक्टूबर तक 3 दिवसीय डांडिया महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। दिनांक 9 अक्टूबर को समाज के प्रतिभावान बच्चों द्वारा साइंस एग्जीबिशन आयोजित की जाएगी जिसके अंतर्गत विज्ञान के अनोखे मॉडल का प्रदर्शन किया जाएगा। दिनांक 10 अक्टूबर को मेरे बच्चों का टिफिन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमे माता द्वारा अपने बच्चों के टिफिन हेतु पौष्टिकता के साथ-साथ स्वादिष्ट व्यंजनों को तैयार करके प्रदर्शन किया जाएगा।
रविवार दिनांक 06 अक्टूबर को खेल दिवस व रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जन्मोत्सव का समापन दिनांक 12 अक्टूबर, 2024 को दशहरे के अवसर पर मनोरंजन मेले व भव्य रावण दहन महोत्सव के साथ होगा। इस अवसर पर पवन अग्रवाल, अनिल बिंदल, कृष्ण गोपाल मंगल, बृजेश बंसल, अजय लोहिया, दीपक गुप्ता, महावीर अग्रवाल, रमाकांत अग्रवाल, वैभव अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट: पंकज पोरवाल